Dhanbad में 7 लाख के पर पहुंचा 18 से 44 वर्ष के बीच का टीकाकरण..दो लाख बुजुर्गो ने भी ल‍िया कोरोना का टीका

जिले में कोरोना रोधी टीकाकरण अपने रफ्तार पर हैं। तीसरी लहर की संभावित खतरे को देखते हुए काफी संख्या में लोग टीकाकरण से जुड़ रहे हैं। जिला में 18 से 44 वर्ष के लाभुकों की संख्या भी सात लाख पार हो गई है। 704934 लाभुकों ने वैक्सीन लिया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:34 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:34 AM (IST)
Dhanbad में  7 लाख के पर पहुंचा 18 से 44 वर्ष के बीच का टीकाकरण..दो लाख बुजुर्गो ने भी ल‍िया कोरोना का टीका
जिला में 18 से 44 वर्ष के लाभुकों की संख्या भी सात लाख पार हो गई है।

जागरण संवाददाता, धनबाद: जिले में कोरोना रोधी टीकाकरण अपने रफ्तार पर हैं। तीसरी लहर की संभावित खतरे को देखते हुए काफी संख्या में लोग टीकाकरण से जुड़ रहे हैं। जिला में 18 से 44 वर्ष के लाभुकों की संख्या भी सात लाख पार हो गई है। 7,04,934 लाभुकों ने वैक्सीन लिया है। वही 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों की संख्या भी लगभग दो लाख के आसपास पहुंच गई है। वही 1,98,003 बुजुर्गों ने वैक्सीन लिया है। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डा विकास राणा ने बताया कि टीकाकरण अपने रफ्तार पर है। टीकाकरण के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों के लिए टीकाकरण वेन तैनात किए गए हैं।

टीका लेने वाले पुरुषों की संख्या भी हुई सात लाख पार

जिले में अब तक 12.64 लाख लाभुकों ने टीका लगवाया है। इसमें पुरुषों की संख्या 7 लाख के ऊपर हो गई है। पुरुषों के अलावा महिलाओं की संख्या में टीकाकरण केंद्रों पर हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है। अब तक 5.58 लाख महिलाओं ने टीका लगवाया है। 44 से 59 वर्ष के बीच के लाभुकों की संख्या भी 3.50 लाख के आसपास है। बुधवार को जिले में रिकार्ड 20,900 लाभुकों को टीका लगाया गया है यह जिले में अब तक का रिकार्ड है।

अल्पसंख्यक इलाकों में भी टीकाकरण में तेजी

जिला टीकाकरण पदाधिकारी डा विकास राणा ने बताया कि अल्पसंख्यक इलाकों में टीकाकरण में तेजी देखी जा रही है। टीकाकरण को लेकर इलाकों में लोगों में तेजी से जागरूकता बढ़ी है। राणा ने बताया कि पहले अल्पसंख्यक इलाकों में टीकाकरण 18 से 20 प्रतिशत तक ही हो पा रहा था। अब इन इलाकों में लगभग 100 प्रतिशत टीकाकरण होने लगा है। इसके साथ ही वैसे दुर्गम इलाका जहां पर टीकाकरण केंद्र खोलने में परेशानी है, वहां मेडिकल वेन भेजकर टीकाकरण से लोगों को जोड़ा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी