झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के प्रभार में धनबाद, इसी जिले में 5 दिनों से 18 + टीटाकरण बंद; रजिस्ट्रेशन करा चुके लाभुक परेशान

धनबाद में 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों के टीका अभियान को ब्रेक लग गया है। 5 दिनों से 18 से 44 के बीच के लाभुकों के लिए टीका नहीं है। टीका कब मिलेगा इसे भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी है स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 08:58 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 08:58 AM (IST)
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के प्रभार में धनबाद, इसी जिले में 5 दिनों से 18 + टीटाकरण बंद; रजिस्ट्रेशन करा चुके लाभुक परेशान
धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता और कोरोना वैक्सीन ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री हैं। सरकार की तरफ से गुप्ता को धनबाद जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी साैंपी गई है। यहां पिछले 5 दिनों से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण बंद है। जबकि दूसरे जिलों में टीकाकरण जारी है। धनबाद को टीका मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अब तक कोई अतिरिक्त कोशिश करते नहीं दिख रहे हैं। इससे यहां के लाभुक मायूस हैं। 6 हजार से ज्यादा युवा टीका के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इन्हें टीकाकरण शुरू होने का इंतजार है। 

कब आएगा टीका किसी के पास जवाब नहीं

धनबाद में 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों के टीका अभियान को ब्रेक लग गया है। जिले में 5 दिनों से 18 से 44 के बीच के लाभुकों के लिए टीका नहीं है। टीका कब मिलेगा इसे भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी है, स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। इधर टीका के लिए काफी संख्या में लाभुकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। टीका नहीं लगने से लागू काफी नाराज हैं। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि टीका की कमी से 18 से 44 वर्ष के लाभुकों का टीकाकरण बंद किया गया है। राज्य मुख्यालय से टीका आते ही सभी टीकाकरण केंद्रों को खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही टीका की कमी दूर हो जाएगी। इस बीच 45 से ऊपर के लाभुकों को टीका मिलता रहेगा। उनके लिए स्टॉक अभी धनबाद में है। 

45 से ऊपर के आज इन जगहों पर लगेगा टीका

धनबाद रेड क्रॉस सोसाइटी राजकमल स्कूल  केंदुआडीह कनकनी बालूडीह दुर्गा मंदिर भूली शंभू धर्मशाला  कोला कुसमा गोपीनाथडीह पुटकी गोविंदपुर सीएचसी बाघमारा सीएचसी जोगता महुदा डुमरा राजगंज मनियाडीह टुंडी सीएचसी तोपचांची सीएससी गोमो गुजराती स्कूल झरिया शहरपुरा झरिया होरलाडीह झरिया पीएचसी राजबाड़ी झरिया निरसा सीएचसी चिरकुंडा सीएससी मैथन गोविंदपुर  सीएचसी सेंट्रल हॉस्पिटल आईएसएम धनबाद एसएनएमएमसीएच
chat bot
आपका साथी