SAIL: वी श्रीनिवास चक्रवर्ती का निदेशक वाणिज्यिक पद पर चयन, कैबिनेट की स्वीकृित के बाद लेंगे प्रभार

SAIL वी श्रीनिवास चक्रवर्ती का सेल के वाणिज्यक निदेशक के पद पर चयन किया गया है। वह सेल की सीएमओ कोलकाता इकाई में बतौर अधिशासी निदेशक कार्यरत हैं। निदेशक वाणिज्यिक का पद एक जनवरी 2021 से रिक्त है। इस पद पर पहले कंपनी की वर्तमान चेयरमैन सोमा मंडल काबिज थीं।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:06 AM (IST)
SAIL: वी श्रीनिवास चक्रवर्ती का निदेशक वाणिज्यिक पद पर चयन, कैबिनेट की स्वीकृित के बाद लेंगे प्रभार
स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, बोकारो। स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड में नए निदेशक वाणिज्यिक के पद पर वी श्रीनिवास चक्रवर्ती का चयन किया गया है। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मंगलवार की शाम उनके नाम की घोषणा कर दी है। वी श्रीनिवास चक्रवर्ती सेल की सीएमओ कोलकाता इकाई में बतौर अधिशासी निदेशक कार्यरत हैं। निदेशक वाणिज्यिक का पद एक जनवरी 2021 से रिक्त है।

चेयरमैन सोमा मंडल पहले निदेशक वाणिज्यक पद पर थीं काबिज

इस पद पर कंपनी की वर्तमान चेयरमैन सोमा मंडल काबिज थीं। अध्यक्ष पद पर उनका चयन होने के बाद निदेशक वाणिज्यिक पद के लिए 21 सितंबर को नई दिल्ली में अर्हता रखने वाले अधिकारियों का साक्षात्कार लोक उद्यम चयन समिति (पीएसईबी) ने लिया। इसमें सात अधिकारी शामिल हुए। छह सेल के ईडी तो एक इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिशासी निदेशक थे। पीएसईबी ने साक्षात्कार के बाद चक्रवर्ती के नाम पर सहमति प्रदान कर दी। विभागीय प्रक्रिया के लिए अब फाइल को अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट कमेटी के पास भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद उन्हें पदभार सौंप दिया जाएगा। चक्रवर्ती की सेवानिवृत्ति की तिथि 30 जून, 2025 है।

इन अधिकारियों ने दिया साक्षात्कार

निदेशक वाणिज्यिक पद के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक सामग्री-प्रबंधन विष्णुकांत पाण्डेय के अलावा ईडी देवेंद्र कुमार, ईडी एमसी अग्रवाल, ईडी विनोद गुप्ता, ईडी विश्वनाथ सुरेश, ईडी वी श्रीनिवास चक्रवर्ती ने साक्षात्कार दिया। इनके अलावा इंडियन आयल के अधिशासी निदेशक देवाशीष नंदा ने भी साक्षात्कार दिया।

chat bot
आपका साथी