गोमो में डाकघर विलंब से खुलने पर हंगामा

संवाद सहयोगी गोमो बाजार स्थानीय डाकघर में कभी लिक फेल तो कभी पोस्टमास्टर के नहीं रहने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:00 PM (IST)
गोमो में डाकघर विलंब से खुलने पर हंगामा
गोमो में डाकघर विलंब से खुलने पर हंगामा

संवाद सहयोगी, गोमो बाजार: स्थानीय डाकघर में कभी लिक फेल तो कभी पोस्टमास्टर के नहीं रहने की बात सुनते-सुनते बीस दिनों से खाताधारी तथा पेंशनधारी परेशान हो चुके हैं। गुरुवार को साढ़े बारह बजे तक डाकघर नहीं खुला देख इंतजार में बैठे पेंशनधारियों तथा एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया। डाककर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आनन-फानन में ग्रामीण डाक सेवक कार्तिक चंद महतो ने डाकघर आकर खोला।

पेंशनधारी व एजेंटों ने कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। एजेंट सितेंद्र कुमार, सपन दास, तेजलाल महतो ने कहा कि कर्मियों द्वारा पहले लिक फेल बताकर पैसा नहीं लिया गया। जब लिक सही हो गया तो डाककर्मियों द्वारा अब पोस्टमास्टर के नहीं रहने की बहाना बताकर पैसा जमा नहीं लिया गया। निर्धारित समय सीमा में भीतर ग्राहकों का पैसा जमा नही किये जाने से एजेंटों को अपने पास से जुर्माना देना पड़ेगा। युगल किशोर महतो, केके मंदिवाल की फिक्स डिपॉजिट का पैसा निकासी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस डाकघर में 24 मार्च से बीएसएनएल का लिक फेल होने की वजह से सभी कामकाज पूरी तरह ठप है। लिक फेल होने की शिकायत खाताधारक हटियाटांड़ निवासी सेंकी गुप्ता ने ट्वीट के माध्यम से केंद्रीय दूर संचार मंत्रालय को किया था, उसके बाद तत्काल जियो फाई डोंगल की सुविधा विभाग ने उपलब्ध कराया। ग्रामीण डाक सेवक कार्तिक चंद महतो ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी को लेकर हमलोगों को ग्राहकों के साथ तू तू मैं मैं हो जाती है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक बजे डाकघर खोला गया। ऐसा पहली बार हुआ है। पोस्टमास्टर की तबीयत सही नहीं रहने की वजह से वो ड्यूटी नहीं आ रहे।

chat bot
आपका साथी