27 को निरसा में चक्का जाम करेगा वाम जनवादी मोर्चा

संस निरसा किसान आंदोलन के समर्थन में 27 सितंबर को भारत बंद को लेकर शुक्रवार को वाम जन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:58 PM (IST)
27 को निरसा में चक्का जाम करेगा वाम जनवादी मोर्चा
27 को निरसा में चक्का जाम करेगा वाम जनवादी मोर्चा

संस, निरसा : किसान आंदोलन के समर्थन में 27 सितंबर को भारत बंद को लेकर शुक्रवार को वाम जनवादी मोर्चा के बैनर तले निरसा चौक पर नुक्कड़ सभा की गई । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 27 सितंबर को पूरे भारत के साथ-साथ निरसा का चक्का जाम किया जाएगा। किसी भी कीमत पर देश के मजदूरों के अधिकार का खात्मा और किसानों को कारपोरेट घराने का गुलाम बनाने नहीं दिया जाएगा। आज महंगाई चरम पर है। डीजल और पेट्रोल का मूल्य 100 रुपए के पार पहुंच गया है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। आग्रह है कि 27 सितंबर को निरसा के सभी दुकानदार भाई अपनी अपनी दुकान को बंद रखें। उस दिन सड़क पर उतर कर जोरदार विरोध करने का काम करेंगे। नुक्कड़ सभा को भाकपा माले के कृष्णा सिंह, हरेंद्र सिंह, सुनील गिरी, गणेश महतो, मासस के आगम राम, कार्तिक दत्ता ,टुटुन मुखर्जी, दिल मोहम्मद, गगन कुमार राय, सीपीएम के संतोष घोष, गणेश धर,कांग्रेस के शशि भूषण नाथ तिवारी, सकलदेव आदि ने संबोधित किया।

----------------

मजदूर, किसान विरोधी है मोदी सरकार : माकपा

संस, तिसरा : केंद्र की मोदी सरकार मजदूर व किसान विरोधी है। श्रम कानूनों को कम कर और किसानों के लिए काला कानून पास कर शोषण करने में लगा है। उक्त बातें झरिया माकपा के सचिव शिव बालक पासवान ने शुक्रवार को माकपा मधुबन शाखा दो की बैठक में कही। अध्यक्षता रामवृक्ष धारी ने की। बैठक में 27 सितंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने के लिए 26 सितंबर को झरिया शहर में मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। झरिया कमेटी की ओर से भौंरा में भी किसान, मजदूरों की सभा हुई। बीसीकेयू के दिलीप चक्रवर्ती ने कहा किसान नौ माह से दिल्ली के चारों ओर किसान सरकार की नीति के खिलाफ लड़ रहे हैं। मोदी सरकार देश की लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने में लगी है। मोतीलाल हेंब्रम, प्रदीप भट्टाचार्य ने भी विचार रखे।

chat bot
आपका साथी