BCCL: फायर एरिया में पहुंचे कोयला सचिव अनिल जैन, आग के बीच काम को देख हुए आश्चर्यचकित
कोयला सचिव अनिल जैन ने बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह के साथ एनटीएसटी फायर एरिया परियोजना के व्यू प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दाैरान आग के बीच कोयला मजदूरों को काम करते हुए देख आश्चर्यचकित हो गए। पूछा-आप लोग आग के बीच कैसे काम करते हैं?
धनबाद, जेएनएन। केंद्रीय कोयला सचिव अनिल जैन गुरुवार को दो दिवसीय दाैरे पर कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल के दाैरे पर धनबाद पहुंचे। उन्होंने बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह के साथ एनटीएसटी फायर एरिया परियोजना का व्यू प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दाैरान आग के बीच कोयला मजदूरों को काम करते हुए देख आश्चर्यचकित हो गए। पूछा-आप लोग आग के बीच कैसे काम करते हैं? बीसीसीएल अधिकारियों ने कोयला सचिव को गोकुलधाम पार्क भी दिखाया।
कोयला सचिव का धनबाद दाैरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे धनबाद में बीसीसीएल की परियोजनाओं की समीक्षा करने के साथ कोयला खान भविष्य निधि संगठन के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। झारखंड में स्थित कोयला परियोजना को गति देने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात का उनका कार्यक्रम है। धनबाद पहुंचने के बाद कोयला सचिव ने झरिया फायर एरिया का दाैरा किया। झरिया में भूमिगत आग लगी हुई। आग के बीच कोयला परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें एनटीएसटी प्रमुख है। बीसीसीएल के सीएमडी ने कोयला सचिव को एनटीएसटी ले जाकर परियोजना को दिखाया।
एनटीएसटी परियोजना से कोयला को निकालने के लिए ओबी आग को जेसीबी और अन्य मशीनों से काटकर हाइवा में लोड किया जाता है। इसके बाद नीचे से कोयला निकाला जाता है। यह देख कोयला सचिव दंग रह गए। बीसीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि कैसे कोयला निकाला जाता है। कोयला सचिव ने गोकुलधाम पार्क से बीसीसीएल के अंतर्गत 9 इको रेस्टोरेशन पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास किया।