ईसीएल बैजनाथ कोलियरी के कोलकर्मी की सांकतोड़ियाअस्पताल ले जाने के दौरान मौत

संस निरसा ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत बैजना कोलियरी की 31 नंबर भूमिगत खदान में मैकेनिकल फि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:15 PM (IST)
ईसीएल बैजनाथ कोलियरी के कोलकर्मी की सांकतोड़ियाअस्पताल ले जाने के दौरान मौत
ईसीएल बैजनाथ कोलियरी के कोलकर्मी की सांकतोड़ियाअस्पताल ले जाने के दौरान मौत

संस, निरसा : ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत बैजना कोलियरी की 31 नंबर भूमिगत खदान में मैकेनिकल फिटर के पद पर कार्यरत 52 वर्षीय खुदीराम बाउरी की शनिवार की रात मौत हो गई। उन्हें सांकतोड़िया अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

मामले की जानकारी होने पर मजदूरों ने मृतक के आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग प्रबंधन करते हुए प्रबंधन से वार्ता की। मृतक के पुत्र को नियोजन देने पर सहमति बनी। 31 नंबर भूमिगत खदान के कोलकर्मियों ने बताया कि शनिवार को खुदीराम बाउरी द्वितीय पाली में ड्यूटी पर गए थे। रात 11:00 बजे जब वे खदान से बाहर निकल रहे थे तो रास्ते में उन्हें बेचैनी महसूस हुई। उन्होंने आगे व पीछे चल रहे अपने अन्य साथियों को आवाज लगाई। अन्य साथी दौड़ कर पहुंचे तो देखा कि उनका शरीर धीरे-धीरे ठंडा पड़ रहा है और नाक व मुंह से झाग निकल रहा है। सहकर्मी खुदीराम को लेकर खदान से बाहर आए और तत्काल इसकी सूचना चिकित्सक को दी। चिकित्सक ने जांच के बाद खुदीराम की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए ईसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया ले जाने की सलाह दी। साकतोड़िया पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच कर खुदीराम को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद वार्ता में सहमति बनी कि तत्काल मृतक के पुत्र कंचन बाउरी को नियोजन दे दिया जाएगा। मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य कागजात प्रस्तुत करने के एक सप्ताह के अंदर एलसीएस और एक माह के अंदर पेंशन की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। वार्ता में प्रबंधन की ओर से बीजीएच ग्रुप के अभिकर्ता पीके राय, यूनियन की ओर से आगम राम, कार्तिक दत्ता, उपेंद्र सिंह, जगदीश शर्मा,लखी सोरेन, भक्तिपद मोदी, सकलदेव प्रसाद, राजकुमार सिंह, शशि भूषण तिवारी, पापन चटर्जी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी