बलियापुर में अनियंत्रित हाइवा दुकान-घर में घुसा, बाप-बेटी घायल

संस बलियापुर सिदरी-बलियापुर सड़क पर गुलीटांड़ मोड़ के पास शुक्रवार को सिदरी की ओर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:20 PM (IST)
बलियापुर में अनियंत्रित हाइवा दुकान-घर में घुसा, बाप-बेटी घायल
बलियापुर में अनियंत्रित हाइवा दुकान-घर में घुसा, बाप-बेटी घायल

संस, बलियापुर : सिदरी-बलियापुर सड़क पर गुलीटांड़ मोड़ के पास शुक्रवार को सिदरी की ओर से तेज गति से आ रहा एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान-घर में घुस गया। दुकान-घर क्षतिग्रस्त हो गया। घर के अंदर 35 वर्षीय आकाश महतो, तीन वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी मलबे में दबकर जख्मी हो गए। हाइवा की टक्कर से तेज आवाज होने पर आसपास के लोग तुरंत जुटे। मलबा में दबे आकाश व रोशनी को जल्दी बाहर निकाला। परिवार के अन्य लोग जो पीछे के दूसरे कमरे में थे, वो चोटिल होने से बच गए। सूचना पाकर बलियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी पिता व पुत्री को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा। रोशनी की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के बाद हाइवा का चालक भाग गया। खलासी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगा कर घर में घुसे हाइवा को बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने लोगों को समझाकर हाइवा को बाहर निकलवाया। हाइवा का अगला हिस्सा जोरदार टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। हाइवा की चपेट में आने से पास स्थित कार्तिक ठाकुर का घर और एक स्कूटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर काफी भीड़ हो जाने के कारण कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। ट्रकों व भारी वाहनों की कतार लग गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार में हाइवा के होने के कारण ही चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इस कारण दुर्घटना हुई।

chat bot
आपका साथी