वन विभाग की लापरवाही से दो कच्छुआ तस्कर फरार, वाइल्ड लाइफ के तहत मुकदमा दर्ज Dhanbad News

कच्छुए के साथ बंगाल जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वाहन में करीब 25 समुद्री कच्छुए जब्त किए गए जिसमें लगभग सभी कच्छुए जीवित हैं।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 01:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 01:16 PM (IST)
वन विभाग की लापरवाही से दो कच्छुआ तस्कर फरार, वाइल्ड लाइफ के तहत मुकदमा दर्ज Dhanbad News
वन विभाग की लापरवाही से दो कच्छुआ तस्कर फरार, वाइल्ड लाइफ के तहत मुकदमा दर्ज Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कच्छुआ के साथ गिरफ्तार दो तस्कर फरार हो गए और वन विभाग को पता ही नहीं चला। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि विभाग की लापरवाही है या फिर संलिप्तता। इसकी विभागीय जांच हो रही है। वहीं गार्ड पर कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है।

बताते चले कि कच्छुए के साथ बंगाल जा रहे दो तस्करों को गोविंदपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वाहन में करीब 25 समुद्री कच्छुए जब्त किए गए, जिसमें लगभग सभी कच्छुए जीवित हैं। गोविंदपुर पुलिस ने दो तस्कर के साथ कच्छुआ से लदे वाहन को जब्त कर वन विभाग के सुपूर्द कर दिया।

अपने कब्जे में लेने के बाद वन विभाग ने उन दोनों को अपनी निगरानी में रखा था, लेकिन बुधवार की अहले सुबह दोनो तस्कर अशोक कुमार तथा मोती लाल दोनों फरार हो गए। यह मामला डीएफओ तक पहुंचा, जिसके बाद विभाग ने वनपाल व वनरक्षी पर कार्रवाई करने का आदेश जारी करते हुए जांच शुरू कर दी है। विभाग यह पता लगाने में जुट गया है कि इस मामले में उनकी संलिप्तता है या नहीं और कैसे दोनों तस्कर फरार हो गए।

वन विभाग के डीएफओ विमल लकड़ा ने बताया कि यह गंभीर मामला है। दोनों के जिम्मे में कच्छुआ से लदे वाहन और दोनों तस्करों को रखा गया था। दोनों कैसे फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों अमेठी उत्तर प्रदेश का रहने वाले हैं। इन दोनों तस्करों पर वाइल्ड लाइफ के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी