हीरबांध गांव में दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

संवाद सहयोगी गलफरबाड़ी एग्यारकुंड प्रखंड के वृंदावनपुर पंचायत स्थित हीरबाध गांव में दो पक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:33 PM (IST)
हीरबांध गांव में दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल
हीरबांध गांव में दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

संवाद सहयोगी, गलफरबाड़ी : एग्यारकुंड प्रखंड के वृंदावनपुर पंचायत स्थित हीरबाध गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों का निरसा थाना पुलिस ने निरसा सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। बताया जाता है कि तीनों एसएनएमएमसीएच ना जाकर गुप-चुप तरीके से प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाज करवा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात हीरबाध गांव का दामाद खुशहाल खान अपने ससुराल से मोटरसाइकिल से जा रहा था। दूसरी तरफ से उसी गांव का निवासी 35 वर्षीय मो. अलीम मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था। मस्जिद के पास पहुंचते ही दोनों आमने-सामने हो गए। पास में कुछ लोग कैरम बोर्ड खेल रहे थे। कैरम बोर्ड खेलने के कारण दोनों मोटरसाइकिल पार करने की जगह कम था। दोनों ने एक-दूसरे को मोटरसाइकिल पीछे हटाने को कहा। कोई हटाने को तैयार नहीं हुआ और दोनों तरफ से बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि मो. अलीम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर खुशहाल खान को पीट दिया। इस पर शनिवार को शिवलबाड़ी निवासी खुशहाल खान कुछ सहयोगियों के साथ हीरबाध गांव पहुंचा और अलीम को पीट दिया जिससे वह घायल लो गया। अलीम को घायल होते देख उसके परिवार वालों ने वापस जाकर खुशहाल खान व उसके सहयोगियों की पिटाई कर दी। मारपीट में खुशहाल खान व अलीमुद्दीन अंसारी घायल हो गए। निरसा थाना में दोनों तरफ से लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी