सांस लेने में तकलीफ से सिदरी में दो लोगों की मौत, एक ही परिवार के चार लोग पीड़ित

संस सिदरी सिदरी क्षेत्र में कोरोना के मिलते-जुलते लक्षण के कारण दो लोगों की मौत हो गई ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:09 PM (IST)
सांस लेने में तकलीफ से सिदरी में दो लोगों की मौत, एक ही परिवार के चार लोग पीड़ित
सांस लेने में तकलीफ से सिदरी में दो लोगों की मौत, एक ही परिवार के चार लोग पीड़ित

संस, सिदरी : सिदरी क्षेत्र में कोरोना के मिलते-जुलते लक्षण के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। खाद कारखाना के सेवानिवृत्त ट्रेनिग अधिकारी व वीएसएस इंप्लाइज एसोसिएशन कार्यसमिति के सदस्य 70 वर्षीय जेएन सिंह की मौत बुधवार की शाम को एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हुई। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें परिवार के लोगों ने एक मई को भर्ती कराया था। जेएन सिंह के निधन पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह, डीएन सिंह, उमाशंकर सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। कहा कि उनका निधन एसोसिएशन के लिए अपूरणीय क्षति है। रांगामाटी के 55 वर्षीय अनिल सिन्हा की मौत सांस लेने में कठिनाई के कारण धनबाद के एक निजी अस्पताल में बुधवार को हो गई। अनिल की पत्नी अनिता सिन्हा समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं। अनिल के निधन पर उनके आवास पर अनेक लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे। दोनों शवों का दाह-संस्कार दामोदर नदी सिदरी श्मशान घाट पर किया गया।

---

एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना के मिलते-जुलते लक्षण से पीड़ित

कांडरा बस्ती में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना वायरस के मिलते-जुलते लक्षण से पीड़ित हैं। इससे ग्रामीणों में भय छाया है।66 वर्षीय एक बुजुर्ग, 56 वर्षीय एक महिला, 39 वर्षीय एक महिला और 37 वर्षीय पुरूष शामिल हैं। सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं। घरों में ही रहकर अपने स्तर से बीमारी का इलाज करा रहे हैं। बस्ती के ग्रामीणों ने यहां लोगों की कोरोना जांच कराने की मांग प्रशासन से की है। जांच में साफ हो जाएगा कि मामला कोरोना संक्रमण का है या फिर किसी और बीमारी की।

chat bot
आपका साथी