Indian Railways: गया-हावड़ा रेल खंड पर दो हादसे; मुगमा में थमे राजधानी के पहिए, कोडरमा के पास एक की गई जान

इस्लामपुर से हटिया जा रही ट्रेन गझंडी से कोडरमा की ओर बढ़ रही थी। इस बीच रेलवे ट्रैक पार करने की जल्दबाजी कर रहा शख्स ट्रेन की गिरफ्त में आ गया। उसे इंजन से जोरदार टक्कर लगी। घटना के बाद चालक ने धनबाद कंट्रोल से मदद मांगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:49 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:49 PM (IST)
Indian Railways: गया-हावड़ा रेल खंड पर दो हादसे; मुगमा में थमे राजधानी के पहिए, कोडरमा के पास एक की गई जान
गया-धनबाद-हावड़ा रेल खंड पर हादसे ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। हावड़ा-नई रेल मार्ग पर मंगलवार को दो अलग-अलग हादसे में दो जिंदगियां छीन गईं। पहली घटना धनबाद-गया के बीच कोडरमा के पास और दूसरी मुगमा से कुमारधुबी के बीच की है। दोनों हादसे रेल पटरी पार करने के दौरान हुए। मुगमा कुमारधुबी के बीच हुई घटना के कारण नई दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे तक फंसी रही।मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।

इस्लामपुर से हटिया जा रही ट्रेन गझंडी से कोडरमा की ओर बढ़ रही थी। इस बीच रेलवे ट्रैक पार करने की जल्दबाजी कर रहा शख्स ट्रेन की गिरफ्त में आ गया। उसे इंजन से जोरदार टक्कर लगी। घटना के बाद चालक ने धनबाद कंट्रोल से मदद मांगी। आरपीएफ और ट्रैकमैन की मदद से उसे मालगाड़ी से कोडरमा लाया गया। प्राथमिक इलाज के लिए रेलवे के डाक्टर भी पहुंच गये। पर सबकुछ बेकार हो गया, क्योंकि सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो चुकी थी। रेल कर्मचारियों ने बताया कि उसके हाथ में मुर्गा था और वह तेजी से पटरी पार कर रहा था। चालक ने अलर्ट करने के लिए हार्न भी बजाया। पर वह संभल नहीं सका और इंजन से टकरा गया।

दूसरी घटना धनबाद-हावड़ा रेल मार्ग पर मुगमा से कुमारधुबी के बीच हुई। रेलवे ट्रैक पर आया शख्स मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी ने उसे रौंद डाला। इस घटना के कारण हावड़ा राजधानी भी मुगमा के पास काफी देर तक ख्ड़ी रही। राजधानी एक्सप्रेस के खड़े होने को लेकर यात्रियों ने सवाल भी खड़े किये। ट्विटर पर शिकायत की गई कि हावड़ा राजधानी पहले ही पांच घंटे लेट चल रही है। उसके बाद भी इसे मुगमा के आसपास रोक दिया गया है। इसके जवाब में आसनसोल के डीआरएम ने ट्वीट कर बताया कि मालगाड़ी के कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गई और मृत शरीर रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। इस वजह से राजधानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा।

chat bot
आपका साथी