जीटी रोड पर लूटपाट मचाने वाले गिरोह के दो सदस्य धराए

बरवाअड्डा से निरसा के बीच जीटी रोड पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अपराधियों अंगद कुमार सोनकर और राजू सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:37 PM (IST)
जीटी रोड पर लूटपाट मचाने वाले गिरोह के दो सदस्य धराए
जीटी रोड पर लूटपाट मचाने वाले गिरोह के दो सदस्य धराए

धनबाद : बरवाअड्डा से निरसा के बीच जीटी रोड पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अपराधियों अंगद कुमार सोनकर और राजू सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल, एक बोलेरो गाड़ी, मारुति डिजाइर गाड़ी, दोनों वाहन पर लदे 80 लीटर डीजल, तेल निकालने का उपकरण और दो एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है। सड़क पर अकेला पाकर लोगों को बनाते थे शिकार : गोविदपुर डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि यह लोग सड़क पर अकेला पाकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। ज्यादातर यह लोग डीजल-पेट्रोल ले जाने वाली गाड़ियों में लूटपाट करते थे। पिछले तीन माह में इन लोगों ने आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया है। डीएसपी अमर पांडेय के अनुसार दोनों अपराधी रिश्तेदार हैं। इनके गैंग में दूसरे लोग भी हैं, जिन्हें पुलिस पकड़ने की तैयारी में है। ऐसे पकड़ाए अपराधी : डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि दो वाहनों में चार-पांच अपराधी कोलियरी क्षेत्र के वाहनों को हथियार का भय दिखाकर डीजल लूट रहे हैं। सूचना मिलने पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस लोहारबरवा के समीप वाहन चेकिग अभियान चलाया। चेकिग के दौरान बोलेरो वाहन में बैठे राजू सोनकर और अंगद कुमार सोनकर पकड़े गए। वहीं मारुति में बैठे लोग गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गए। बताया कि इन्हें फिर से रिमांड पर लेकर इनके द्वारा किए गए अपराध के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। अपराधियों को पकड़ने में डीएसपी के साथ एएसआइ अरविद कुमार सिंह, हवालदार अरविद राम, सिपाही नारायण दास, सिपाही रंजीत कुमार, सिपाही इगनुन खलखो और चालक सुनील कुमार सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी