विश्वकर्मा परियोजना में डीजल लूटने में दो गुट भिड़े, दो राउंड हवाई फायरिग

संस धनसार विश्वकर्मा परियोजना इन दिनों लुटेरों व चोरों का चारागाह बन गया है। शनिवार की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:22 PM (IST)
विश्वकर्मा परियोजना में डीजल लूटने में दो गुट भिड़े, दो राउंड हवाई फायरिग
विश्वकर्मा परियोजना में डीजल लूटने में दो गुट भिड़े, दो राउंड हवाई फायरिग

संस, धनसार : विश्वकर्मा परियोजना इन दिनों लुटेरों व चोरों का चारागाह बन गया है। शनिवार की देर रात परियोजना के वाहन पार्किंग में डीजल लुटेरों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हो गई। लुटेरों ने दो राउंड हवाई फायरिग कर दी। इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। दोनों गुटों के टकराव के कारण डीजल लूटने की घटना असफल रही। घटना के बाद यहां काम करनेवाले कर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि झरिया थाना पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है। लुटेरों के आतंक से यहां के कर्मी भयभीत हैं। बताते हैं कि विश्वकर्मा परियोजना की पार्किंग में रोज दर्जनों बीसीसीएल के वाहन लगते हैं। परियोजना से काम कर जैसे ही चालक इस पार्किंग में वाहन खड़ा करते हैं। लुटेरे हथियार का भय दिखाकर वाहनों से सैकड़ों लीटर डीजल लूट लेते हैं। कुछ लुटेरे पुराने खराब वाहनों से लौह सामग्री और केबल लूट कर भाग जाते हैं। ताज्जुब की बात है कि यहां सीआइएसएफ की ड्यूटी रहने के बाद भी लुटेरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

बस्ताकोला के राजू नामक व्यक्ति के इशारे पर यहां लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

परियोजना में डीजल चोरी को लेकर कई बार लुटेरों ने फायरिग की है। कर्मी व सीआइएसएफ पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया है। हालांकि सीआइएसएफ क्राइम ब्रांच के एचके यादव ने ऐसी घटना से इंकार किया है।

----

घटना की जानकारी नहीं है। पड़ताल की जा रही है। मामला सामने आते ही दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

- पीके झा, इंस्पेक्टर झरिया थाना।

---------

मामले की शिकायत नहीं मिली है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीआइएसएफ के अधिकारियों से बात करेंगे।

- शैलेंद्र कुमार सिंह, पीओ धनसार कोलियरी।

chat bot
आपका साथी