एक एक दंडाधिकारी को दो-दो चेकपोस्ट का प्रभार; शहर के सभी चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त Dhanbad News

आंशिक लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन शहर के सभी चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिसकमिर्यों की ड्यूटी लगा दी है। धनबाद थाना क्षेत्र में आधा दर्जन चेकपोस्ट बनाए गए हैं। वहीं सरायढेला में चार बैंकमोड़ में आठ सरायढेला में चार गोविदंपुर में चार चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:54 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:54 AM (IST)
एक एक दंडाधिकारी को दो-दो चेकपोस्ट का प्रभार; शहर के सभी चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त Dhanbad News
धनबाद थाना क्षेत्र में आधा दर्जन चेकपोस्ट बनाए गए हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : आंशिक लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन शहर के सभी चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिसकमिर्यों की ड्यूटी लगा दी है। धनबाद थाना क्षेत्र में आधा दर्जन चेकपोस्ट बनाए गए हैं। वहीं सरायढेला में चार, बैंकमोड़ में आठ, धनसार में चार, सरायढेला में चार, बरवाअड्डा में तीन, गोविदंपुर में चार चेकपोस्ट बनाए गए हैं। इसी तरह जिले के सभी थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट का निर्माण हुआ है।

जहां पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई है। शहर में रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक, डीआरएम चौक, बरटांड़ बस स्टैंड, हटिया मोड़, पुलिस लाइन के पास चेकपोस्ट बनाया गया है। रणधीप वर्मा चौक के पास ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामाशीष राय को दंडाधिकारी बनाया गया है।

वहीं श्रमिक चौक के पास डा. कृष्ण कुमार तिवारी, डीआरएम चौक के पास जनार्द्धन प्रसाद, बरटांड़ बस स्टैंड के पास राजेश कुमार, हटिया मोड़ के पास अरुण कुमार दास तथा पुलिस केंद्र के पास मिथलेश कुमार चौधरी, सिटी सेंटर संतोष उरांव को दंडाधिकारी बनाया गया है। वहीं सरायढेला में चार चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

जिसमें सरायढेला थाना मोड़ के पास चंलत दस्ता दो विशेष निगरानी रखेंगे। स्टील गेट में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल के कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार, कोयला नगर नेहरु कंपलेक्स के पास स्थित चेकपोस्ट पर अजीत कुमार, गोल बिल्डंग चेकपोस्ट कनीय अभियंता ग्रामीण विकास प्रमंडल के राकेश कुमार को दंडाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह बैंकमोड़ में आठ चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

जिसमें मटकुरिया चेकपोस्ट पर डा. सिद्धकी एल मनौअर, पुराना बाजार चेकपोस्ट अफरोज आलाम, भूली मोड़ के पास जितेंद्र कुमार, आरामोड़ अनिल कुमार, कमरमकदुमी रोड प्रवीण कुमार वर्मा, भूली आजाद नगर मो. मोसिन, बुधनी हचिया बी ब्लॉक जितेंद्र कुमार, पांडरपाला भरत चौक अमरेंद्र कुमार को दंडाधिकारी बनाया गया है। धनसार चौक के पास निषितोष ठाकुर, मनईटांड़ गोल बिल्डंग के पास राहुल कुमार, बरमसिया चेकपोस्च सुरसेन टोप्पनो, मनईटांड़ शशिभूषण कुमार बतौर दंडाधिकारी बनाए गए हैं। इसी तरह बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में तीन चेकपोस्ट बनाए गए है, जिसमें किसान चौक के पास उमेश चौधरी, मेमको मोड़ के पास विनोद कुमार, लोहारबरवा बाजार के पास चोकपोस्ट पर मनोज सिन्हा को दंडाधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह गोविंदपुर में भी चार चेकपोस्ट बनाए गए हैं। जिसमें गोविंदपुर थाना गेट के पास धमेंद्र कुमार, धनबाद रोड सीटी फ्यूल पेट्रोल पंप के पास उमेश कुमार, बलियापुर रोड में अशोक प्रसाद को दंडाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह सभी थाना क्षेत्र में बनाए गए चेकपोस्ट पर एक-एक दंडाधिकारी के साथ आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी