राजपुरा कोलियरी से बिना चालान लिए कोयला लोड ट्रक को कोलियरी प्रबंधक ने पकड़ा

संवाद सहयोगी गलफरबाड़ी ईसीएल मुगमा एरिया की राजपुरा कोलियरी से बिना चालान लिए कोयला लोड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:37 PM (IST)
राजपुरा कोलियरी से बिना चालान लिए कोयला लोड ट्रक को कोलियरी प्रबंधक ने पकड़ा
राजपुरा कोलियरी से बिना चालान लिए कोयला लोड ट्रक को कोलियरी प्रबंधक ने पकड़ा

संवाद सहयोगी, गलफरबाड़ी: ईसीएल मुगमा एरिया की राजपुरा कोलियरी से बिना चालान लिए कोयला लोड ट्रक को कोलियरी प्रबंधक ने पकड़ लिया। कांटा कराने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो रहा था। दरअसल, गुरुवार को बिना चालान लिए ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 37 डी-2070 जीटी रोड पर चला गया। शक होने पर प्रबंधक राम बाबू सिंह ने ट्रक को जीटी रोड पर जाकर पकड़ा। प्रबंधक द्वारा चालक से चालान की मांग की गई तो उसने देने में असमर्थता व्यक्त की। तब वापस कोलियरी में आकर कांटा बाबू शशि वर्मा से चालान देने की मांग की तो उसका चालान दिया गया। प्रबंधक द्वारा ट्रक पकड़े जाने से कोलियरी में गहमागहमी रही। राजपुरा कोलियरी प्रबंधक राम बाबू सिंह का कहना है उन्होंने शक के आधार पर गाड़ी को पकड़ा। इस संबंध में शशि वर्मा को चार्जशीट किया जा रहा है। राजपुरा कोलियरी के कांटा बाबू शशि वर्मा का कहना है कि कोई भी ट्रक कोलियरी परिसर से कोयला लोड कर भाग नहीं सकता। कोलियरी परिसर में जगह नहीं रहने के कारण चालक बैरियर के आगे तालाब के पास ट्रक खड़ा कर दिया। खलासी आकर चालान ले गया।

---------------

जब्त कोयला को भट्ठा में ही छोड़ पुलिस ने जड़ा ताला

संस, कालूबथान : कालूबथान ओपी अंतर्गत धोबाड़ी गांव के समीप मां तारा इंडस्ट्रीज कोक भट्ठा में बुधवार की सिटी एसपी आर रामकुमार ने छापेमारी कर लगभग 25 टन कच्चा कोयला व ओवन में जला कोयला जब्त किया था। बुधवार की देर रात भट्ठा मालिक ने कोक भट्ठा में रखे गए कोयला का कागजात पुलिस अधिकारियों को दिया। इसके बाद कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने कोयला को वहीं छोड़ भट्ठा में ताला जड़ दिया। ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने ने बताया कि कोयला का कागजात दिखाया गया है, लेकिन उक्त कोयला किस कोलियारी की है इसकी जांच होने तक कोयला को भट्ठा में छोड़ कर ताला जड़ दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी