कतरास व आसपास के इलाके में बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि

कतरास बाघमारा व पड़ोस इलाके में सोमवार को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। उनकी प्रतिमा व तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं कुछ जगहों पर उनकी याद में रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:58 PM (IST)
कतरास व आसपास के इलाके में बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि
कतरास व आसपास के इलाके में बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि

कतरास : कतरास, बाघमारा व पड़ोस इलाके में सोमवार को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। उनकी प्रतिमा व तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं कुछ जगहों पर उनकी याद में रक्तदान शिविर लगाया गया। गुहीबांध बस स्टैंड परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। राजेश राम, उमेश ऋषि, जर्नादन ठाकुर, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, आकाश कुमार, विनय पासवान, सुचांद दास, पंकज कुमार, रमेश दास, मनोज दास, पिटू गुप्ता, संजय दास आदि मौजूद थे।

बाघमारा : क्षेत्रीय अस्पताल बाघमारा में झारखंड विकास समता दल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। डा. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस रक्त बंधुता दिवस के रूप में मनाया गया। शिविर का उद्घाटन बरोरा क्षेत्र के जीएम जीतेंद्र मल्लिक ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शरीर को स्वस्थ रखने के साथ समाज के लिए बहुत जरूरी है। एक व्यक्ति अगर रक्तदान करता है, तो वह एक परिवार में संकट की घड़ी में खुशियां भरने का काम करता है। अस्पताल के सीएमओ डा. सत्यप्रकाश, डा. विनोद राम, संस्था के प्रमुख सुनील कुमार रजक, सुलेमान अली, कृष्णा पासवान, संजू कुमारी, सुधा टूडू, सविता देवी, किरण कुमारी मनीष कुमार, रंजीत कुमार, महेंद्र रविदास आदि मौजूद थे।

महुदा : मुरलीडीह 20/21 पिट्स में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बाबा साहब की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। आंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष अब्दुल समद अंसारी, उमेश तुरी, शिवनंदन लोहार, गब्बार भुइयां, अदालत देशवाली, दिनेश प्रमाणिक, मो. इबरार, बचन भुइयां आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी