सिदरी उर्वरक संयंत्र में कैप्टिव पावर प्लांट का ट्रायल शुरू

संस सिदरी हर्ल के सिदरी बरौनी और गोरखपुर उर्वरक संयंत्रों में सिदरी उर्वरक संयंत्र क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:44 PM (IST)
सिदरी उर्वरक संयंत्र में कैप्टिव पावर प्लांट का ट्रायल शुरू
सिदरी उर्वरक संयंत्र में कैप्टिव पावर प्लांट का ट्रायल शुरू

संस, सिदरी : हर्ल के सिदरी, बरौनी और गोरखपुर उर्वरक संयंत्रों में सिदरी उर्वरक संयंत्र का निर्माण कार्य सबसे पहले पूरा होगा। 26 जनवरी 2022 तक सिदरी उर्वरक संयंत्र से यूरिया का उत्पादन शुरू होने की संभावना है। हर्ल सिदरी के जीएम हिम्मत सिंह चौहान ने कहा कि कोविड -19 के कारण सिदरी संयंत्र का उत्पादन निर्धारित समय से दो माह देर से शुरु होगा। कोविड के कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ है, लेकिन उम्मीद से बेहतर कार्य को अंजाम देते हुए हर्ल प्रबंधन ने कोविड काल में निर्माण कार्य को जो क्षति हुई थी, उसकी भरपाई कर ली। हर्ल सिदरी के निर्माता फ्रांस की टेक्निप कंपनी के भारतीय सहयोगी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के आरसीएम आरपी त्रिपाठी ने कहा कि 26 जनवरी 2022 तक हर्ल उर्वरक संयंत्र से यूरिया का उत्पादन शुरू होने की संभावना है। कहा कि बेहतर प्रबंधकीय व्यवस्था के कारण सिदरी में यूरिया का उत्पादन सबसे पहले शुरू होगा। बरौनी और गोरखपुर निर्माण कार्य में थोड़ा पिछड़ गए हैं। जीएम ने कहा कि सिदरी संयंत्र के लिए कैप्टिव पावर प्लांट की दोनों यूनिट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पावर प्लांट का ट्रायल चल रहा है। प्राकृतिक गैस आधारित 28.5 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट का निर्माण हुआ है। हर्ल उर्वरक संयंत्र के लिए आवश्यक उर्जा इसी कैप्टिव पावर प्लांट से मिलेगा। प्राकृतिक गैस की उपलब्धता के सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए गेल ने हर्ल को प्राकृतिक गैस उपलब्ध करा है। हर्ल को प्राकृतिक गैस हल्दिया, विजयपुर जगदीशपुर नेशनल ग्रिड से मिल रही है।

chat bot
आपका साथी