अजगर के साथ की बोलेरो की सवारी, पीओ व चालक की बची जान

पीओ के वाहन में अजगर ने चालक के पैर को जकड़ा

By Edited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 10:58 AM (IST)
अजगर के साथ की बोलेरो की सवारी, पीओ व चालक की बची जान
अजगर के साथ की बोलेरो की सवारी, पीओ व चालक की बची जान

संवाद सहयोगी, तिसरा : केओसीपी के बोलेरो वाहन में सोमवार को एक अजगर बैठा था। इस वाहन में बैठकर परियोजना पदाधिकारी (पीओ) एसबी बर्णवाल ने आधा किमी का सफर कर लिया लेकिन उन्हें पता नहीं चला। जब उनकी गाड़ी रुकी तब वाहन चालक के पैर में अजगर लिपट गया। यह दृश्य देख सबके होश उड़ गए। लेकिन, पीओ और अन्य लोगों ने साहस का परिचय देते हुए किसी तरह अजगर को वाहन से बाहर निकाला। इसके बाद 10 फीट के अजगर को बेरा इको रेस्टोरेंट पार्क में छोड़ दिया। सोमवार को केओसीपी से बोलेरो पर सवार होकर पीओ एसबी बर्णवाल कुइयां पैच पहुंचे। वह बोलेरो से नीचे उतरे ही थे कि पहले से वाहन में बैठे अजगर चालक असलम के पैर में लिपट गया। असलम डरकर शोर मचाने लगा। प्रबंधन संजीव कश्यप, पीओ बर्णवाल आदि तुरंत दौड़कर चालक के पास पहुंचे। अजगर को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला, चालक को कुछ नहीं हुआ। बाद में अजगर को एक बोरा में भरकर बेरा जंगल में छोड़ दिया गया। पीओ व प्रबंधन के साहस की सभी ने सराहना की। चालक को कुछ नहीं हुआ है। प्रबंधन की तत्परता से ही चालक के साथ होनेवाली घटना टल गई।

chat bot
आपका साथी