पोखरिया में ओबी डंपिग के खिलाफ ट्रांसपोर्टिंग रोकी

संस धनसार पोखरिया में ओबी डंपिग बंद करने व ट्रांसपोर्टिग मार्ग में जल छिड़काव करने की म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:28 PM (IST)
पोखरिया में ओबी डंपिग के खिलाफ ट्रांसपोर्टिंग रोकी
पोखरिया में ओबी डंपिग के खिलाफ ट्रांसपोर्टिंग रोकी

संस, धनसार : पोखरिया में ओबी डंपिग बंद करने व ट्रांसपोर्टिग मार्ग में जल छिड़काव करने की मांग को लेकर विक्ट्री दुर्गा स्थान के लोगों ने युवा बेरोजगार मंच धनसार के बैनर तले सोमवार को चांदमारी मार्ग में आउटसोर्सिंग के ओबी डंपिग कार्य को ठप कर दिया। ट्रांसपोर्टिग भी रोक दी। लोगों ने हंगामा करते हुए बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर सीआइएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे।

जवानों ने आंदोलनकारियों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। लोगों का कहना था कि इन दिनों आउटसोर्सिंग प्रबंधन विक्ट्री पोखरिया में ओबी डंपिग का कार्य कर रहा है, जबकि यहां के सैकड़ों लोग इस पोखरिया के पानी पर ही निर्भर हैं। छठ पूजा के अ‌र्घ्य से लेकर घरेलू कार्य इसी पोखरिया में करते हैं। सूचना पाकर आउटसोर्सिंग प्रबंधन सोनू सिंह और बस्ताकोला कोलियरी के पीओ एके शर्मा, प्रबंधक अजय कुमार भुइयान पहुंचे। आंदोलनकारियों से प्रबंधन ने सकारात्मक वार्ता की। सहमति बनी कि दुर्गा स्थान कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाकर जल्द ही जलापूर्ति शुरू की जाएगी। तब तक इस पोखरिया में ओबी डपिग का कार्य बंद रहेगा। ओबी डंपिग का कार्य दूसरे छोर पर किया जा रहा है।

आंदोलन में बल्लू सिंह, सोनू सिंह, किशु सिंह, राजू सिंह, मुकेश सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी