दूसरे दिन भी ठप रही बस्ताकोला आउटसोर्सिंग से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग

धनसार डीओ कोयला ट्रक लोडिग शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगार युवकों ने शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:44 PM (IST)
दूसरे दिन भी ठप रही बस्ताकोला आउटसोर्सिंग से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग
दूसरे दिन भी ठप रही बस्ताकोला आउटसोर्सिंग से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग

धनसार : डीओ कोयला ट्रक लोडिग शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगार युवकों ने शनिवार को दूसरे दिन भी बस्ताकोला देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना की कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप रखी। आर्टिकल 19 संस्था के बैनर तले बेरोजगारों ने जुलूस निकालकर परियोजना में नारेबाजी की। युवकों के कड़े तेवर को देख बस्ताकोला प्रबंधन ने कोयला उठाव के लिए वाहनों को परियोजना में नहीं आने दिया। बाद में आंदोलनकारियों, बस्ताकोला प्रबंधन, झरिया थाना पुलिस व जीटीएस ट्रांसपोर्टर के बीच वार्ता हुई। लेकिन समाधान नहीं निकला। बस्ताकोला कोलियरी के पीओ एके शर्मा ने आंदोलनकारियों को दो महीने के अंदर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया, लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे शंकर चौधरी का कहना है कि जब तक लोकल सेल ट्रक लोडिग कार्य शुरू नहीं होगा, कोयले की ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने दी जाएगी।

दूसरी ओर पीओ ने एक अन्य गुट चांदमारी मांझी बस्ती के ग्रामीणों से डीओ ट्रक लोडिग को लेकर कार्यालय में वार्ता की। पीओ ने ग्रामीणों को डीओ ट्रक लोडिग चालू होने पर पहली प्राथमिकता देने की बात कही। बस्ती के लोग मान गए। वहीं संस्था के लोगों के नहीं मानने से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बाधित है। मालूम हो कि शुक्रवार को भी बेरोजगार युवकों के कड़े विरोध के बाद ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ठप हो गया था।

chat bot
आपका साथी