बसंतीमाता तीन तल्ला कॉलोनी वासियों ने ठप की ट्रांसपोर्टिंग

पंचेत पानी की समस्या से परेशान तीन तल्ला कॉलोनी वासियों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। कालो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:27 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:27 PM (IST)
बसंतीमाता तीन तल्ला कॉलोनी वासियों ने ठप की ट्रांसपोर्टिंग
बसंतीमाता तीन तल्ला कॉलोनी वासियों ने ठप की ट्रांसपोर्टिंग

पंचेत : पानी की समस्या से परेशान तीन तल्ला कॉलोनी वासियों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। कालोनी वासियों ने मासस के बैनर तले बुधवार को दहीबाड़ी बसंती माता परियोजना के व्यू प्वाइंट के पास करीब दो घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी। फिल्टर प्लांट के कर्मी को बंधक बनाकर जलापूर्ति की मांग। प्रबंधन ने वार्ता कर नियमित जलापूर्ति का आश्वासन दिया। इसके बाद ट्रांसपोर्टिंग चालू हुई। वार्ता में अभियंता विपिन कुमार, कार्मिक प्रबंधक शुभम कुमार, बबलू दास, गोरा धीवर, मिलन शर्मा, मिठू महतो, राजू राउत, मंगल गोराई, लखन राम टुडू, विमल राउत, पिटू, चंदन, सुभाष, मंटू, प्रकाश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी