ट्रैफिक ब्लॉक के कारण मेन लाइन पर ट्रेनें प्रभावित, आज लेट से खुलेगी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस Dhanbad News

झाझा स्टेशन के पास बुधवार को रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण मंगलवार की रात हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटे लेट से खुलेगी।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 03:46 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 10:56 AM (IST)
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण मेन लाइन पर ट्रेनें प्रभावित, आज लेट से खुलेगी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस Dhanbad News
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण मेन लाइन पर ट्रेनें प्रभावित, आज लेट से खुलेगी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस Dhanbad News

धनबाद, जागरण। बिहार के झाझा स्टेशन के पास बुधवार को रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। सुबह 6.45 से 10.45 तक ब्लॉक के कारण मंगलवार की रात हटिया से खुलने वाली हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटे लेट से खुलेगी। रात 10 के बजाय 11 बजे खुलने से बुधवार तड़के लेट से आएगी।

दूसरी ओर हावड़ा से आसनसोल, जसीडीह होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेगी। रेलवे ने इस रूट की कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रद भी किया है। ऐसी भी कुछ ट्रेनें हैं जो गंतव्य के बजाय बीच रास्ते से ही लौट जाएगी। मेन लाइन पर रेल सेवा बाधित रहने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

प्रभावित ट्रेनें हावड़ा-मोकामा पैसेंजर मंगलवार को रद रही। बुधवार को मोकामा-हावड़ा पैसेंजर रद रहेगी। कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर आसनसोल तक आयी। बुधवार को आसनसोल से ही कोलकाता लौटेगी। सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस बरौनी तक आयी। बुधवार को बरौनी से सियालदह लौट जाएगी। आसनसोल-जसीडीह मेमू बुधवार को सुबह 7.30 के बजाय 8.30 पर खुलेगी।

chat bot
आपका साथी