IRCTC: छुट्टियों में देव भूमि उत्तराखंड जाने वालों की बढ़ी मुश्किलें, लखनऊ व बरेली तक ही चलेंगी ट्रेनें

छुट्टियों में जो देवभूमि हरिद्वार ऋषिकेश व उत्तराखंड के लिए प्लान कर रहे थे उनके लिए बुरी खबर है। रेल बरेली युवा लखनऊ तक ही चलेगी। रेलवे ने इस बार भीड़ बढ़ने के बाद भी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान नहीं किया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:59 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:01 AM (IST)
IRCTC: छुट्टियों में देव भूमि उत्तराखंड जाने वालों की बढ़ी मुश्किलें, लखनऊ व बरेली तक ही चलेंगी ट्रेनें
उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। (जागरण)

जागरण संवाददाता, धनबाद : त्योहारी सीजन में यात्रियों की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। रेलवे ने इस बार यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद भी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान नहीं किया है। इससे यात्री परेशान हैं और उन्हें सफर के लिए कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। इसके साथ ही कोयला ढुलाई के लिए देश के कई हिस्सों की ट्रेनों को रद कर दिया है।

राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेन पूरे अक्टूबर तक अलग-अलग दिनों में रद हैं। अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। वैसे यात्री जिन्होंने त्योहारी सीजन में देवभूमि उत्तराखंड जाने की प्लानिंग की है। उन्हें परेशानियां झेलनी होगी , क्योंकि ट्रेनें हरिद्वार , ऋषिकेश और देहरादून तक नहीं जाएंगी। इन स्टेशनों तक जाने वाली ट्रेनों को लखनऊ और बरेली तक ही चलाया जाएगा। इस बारे में रेलवे की ओर से बताया गया है कि उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल अंतर्गत हरिद्वार से लक्सर तक रेल मार्ग का दोहरीकरण किया जा रहा है। इस वजह से 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक इस रूट पर चलने वाली लगभग सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं और उत्तराखंड जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को लखनऊ और बरेली तक चलाने और वहीं से वापसी की घोषणा हुई है।

 प्रभावित होनेवाली ट्रेनें

- 03009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 24 से 27 अक्टूबर तक बरेली तक ही जाएगी।

-02369 हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 25 से 27 अक्टूबर तक लखनऊ तक जाएगी।

- 03010 योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक बरेली से हावड़ा के बीच चलेगी।

-  02370 देहरादून - हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 26 से 28 अक्टूबर तक लखनऊ से हावड़ा तक ही चलेगी।

- 02358 अमृतसर - कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को सहारनपुर, मेरठ सिटी और हापुड़ होकर चलेगी।

- 02325 कोलकाता - नांगल डैम स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को हापुड़ , मेरठ सिटी और सहारनपुर होकर चलेगी।

- 02318 अमृतसर- कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को सहारनपुर, मेरठ सिटी और हापुड़ होकर चलेगी।

chat bot
आपका साथी