IRCTC: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...राजधानी व दुरंतो के साथ बदल गया है इन ट्रेनों का नंबर; यहां देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

यात्रीगण कृपया दें...। ट्रेनें अब प्री-कोविड की तरह सामान्य होकर चलने लगी हैं। स्पेशल का टैग हट चुका है। किराया भी घट चुका है। 600 दिनों से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद ट्रेनें सामान्य हुई हैं। ऐसे में कई ऐसी ट्रेनें होंगी जिनका नंबर आपके जेहन से उतर चुका होगा।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 01:37 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 01:37 PM (IST)
IRCTC:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...राजधानी व दुरंतो के साथ बदल गया है इन ट्रेनों का नंबर; यहां देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट
यात्रीगण कृपया दें...। ट्रेनें अब प्री-कोविड की तरह सामान्य होकर चलने लगी हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद : यात्रीगण कृपया दें...। ट्रेनें अब प्री-कोविड की तरह सामान्य होकर चलने लगी हैं। स्पेशल का टैग हट चुका है। किराया भी घट चुका है। 600 दिनों से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद ट्रेनें सामान्य हुई हैं। ऐसे में कई ऐसी ट्रेनें होंगी जिनका नंबर आपके जेहन से उतर चुका होगा। ज्यादातर ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें सिर्फ  लगे थे और अब हट चुका है। उनके पहले 1, 2 समेत जोनल रेलवे को अलाट किए गए नंबर जुड़ गए हैं। पर कई राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियर ट्रेनों के नंबर पूरी तरह बदल गए हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 90 मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को पहले की तरह सामान्य तौर पर चलाने की लिस्ट जारी की है। इनमें भुवनेश्वर से नई दिल्ली और आनंदविहार जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस के नंबर बदल गए हैं। इन ट्रेनों के नंबर पुराने ही हैं। पर टिकट बुकिंग के लिए अब उन्हें याद रखना होगा।

गोमो और बोकारो होकर चलने वाली सभी राजधानी के अब पुराने नंबर

धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा और सियालदह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से सिर्फ 0 हटा है। गोमो और बोकारो होकर चलने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस के नंबर बदल गए हैं। रेलवे ने वाया संबलपुर, आद्रा और टाटा होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को उनके पुराने नंबर से चलाने की घोषणा कर दी है। इस रूट पर चलने वाली भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को भी पुराना नंबर अलाट कर दिया गया है। पुरी से आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह रूट की ट्रेनें भी पुराने नंबर से चलेंगी।

कोविड काल और अब चलने वाली ट्रेनों के नंबर

- 02801 - 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस प्रतिदिन

- 02815 - 12815 पुरी-आनंदविहार नंदनकानन एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन

- 02875 - 12875 पुरी - आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन

- 02819 - 12819 भुवनेश्वर-आनंदविहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन

- 02209 - 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस साप्ताहिक

- 02855 - 20817 भुवनेश्वर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया संबलपुर-गोमो साप्ताहिक

- 02813 - 22805 भुवनेश्वर -आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस वाया राउरकेला, बोकारो व गोमो साप्ताहिक

- 02825 - 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया आद्रा सप्ताह में दो दिन

- 02823 - 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया टाटा, बोकारो व गोमो सप्ताह में चार दिन

आसनसोल, मधुपुर व जसीडीह होकर चलने वाली ट्रेनें

- 08419 - 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस प्रतिदिन

- 08449 - 18449 पुरी-पटना वैद्यनाथ एक्सप्रेस साप्ताहिक

chat bot
आपका साथी