तोपाचांची झील में है पर्याप्त पानी, साल भर लोगों को नहीं होगी परेशानी

तोपचांची पानी के लिए समस्या के कारण जहां एक ओर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं कतरास क्षेत्र के विभिन्न इलाके के लोगों की प्यास बुझाने वाली तोपचांची झील में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से पर्याप्त पानी जमा हो गया है। इससे इस वर्ष कतरास सिजुआ तेतुलमारी तथा आसपास के इलाके के लोगों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:59 PM (IST)
तोपाचांची झील में है पर्याप्त पानी, साल भर लोगों को नहीं होगी परेशानी
तोपाचांची झील में है पर्याप्त पानी, साल भर लोगों को नहीं होगी परेशानी

संवाद सहयोगी, तोपचांची : पानी के लिए समस्या के कारण जहां एक ओर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कतरास क्षेत्र के विभिन्न इलाके के लोगों की प्यास बुझाने वाली तोपचांची झील में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से पर्याप्त पानी जमा हो गया है। इससे इस वर्ष कतरास, सिजुआ, तेतुलमारी तथा आसपास के इलाके के लोगों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। बता दें कि तोपचांची झील से तेतुलमारी, सिजुआ, अंगारपथरा, कतरास, चैतुडीह, छाताबाद सहित अन्य जगहों में पानी की आपूर्ति की जाती है। बता दें कि पिछले वर्ष हुई अच्छी बारिश के कारण इस वर्ष भी झील में पर्याप्त पानी भरा हुआ है। झील में अभी गाद को छोड़कर करीब 38 फिट पानी है। माडाकर्मी बिनोद कुमार ने बताया कि झील में पर्याप्त पानी भरा हुआ है और प्रत्येक दिन यहां से पानी की आपूर्ति तिलाटांड़ टंकी में किया जा रहा है। पारसनाथ पहाड़ी से झील में आता है पानी : बरसात के दिनों में पारसनाथ तथा आसपास की पहाड़ियों से झील में पानी आता है, जिसे यहां से तिलाटांड़ टंकी में भेजा जाता है। जहां से कतरास क्षेत्र के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाती है। मिट्टी कटाई के बाद झील की बढ़ी क्षमता : दो वर्ष पूर्व जल भंडारण की क्षमता को बढ़ाने के लिए करोड़ों की लागत से झील में मिट्टी की कटाई कराई गई थी, जिसके बाद से झील में जल भंडारण की छमता बढ़ गई और अब इसका फायदा लोगों को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी