Top Dhanbad News of the day, Wed, November 13, 2019, खदान में भरा पानी, सांसद का घेराव, मामा-भांजे की तलाश जारी, ट्रेन टिकट की बुकिंग, प्रेम की क्षमता पर चर्चा

कोयला खदान में पानी भरा। सिंदरी विधायक के समर्थकों ने भाजपा सांसद का घेराव किया। मामा-भांजे की तलाश जारी। ट्रेनों में टिकट बुकिंग तेज। बीआइटी में प्रेम की क्षमता पर चर्चा।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:59 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Wed, November 13, 2019, खदान में भरा पानी, सांसद का घेराव, मामा-भांजे की तलाश जारी, ट्रेन टिकट की बुकिंग, प्रेम की क्षमता पर चर्चा
Top Dhanbad News of the day, Wed, November 13, 2019, खदान में भरा पानी, सांसद का घेराव, मामा-भांजे की तलाश जारी, ट्रेन टिकट की बुकिंग, प्रेम की क्षमता पर चर्चा

धनबाद, जेएनएन। पुटकी-बलिहारी क्षेत्र के एक बाद एक खदानों में पानी भरने का सिलसिला जारी है। भाजपा से टिकट कटने से नाराज सिंदरी विधायक फूलचंद महतो के समर्थकों ने धनबाद के सांसद पीएन सिंह का घेराव किया। बराकर नदी में स्नान के दौरान डूबे मामा-भांजे की तलाश जारी है। कार्तिक में ही फाल्गुन की ट्रेनों में टिकट बुकिंग होने लगी। टेडएक्स-बीआइटी में आयोजित टॉक में सायरा अली शाह ने की प्रेम की क्षमता पर चर्चा की।

जलमग्न हुई पुटकी-बलिहारी भूमिगत खदान, मजदूरों के जान पर रोक

पुटकी-बलिहारी क्षेत्र के एक बाद एक खदानों में पानी भरने का सिलसिला जारी है। BCCL की महत्वपूर्ण भूमिगत खदानों में से एक पुटकी-बलिहारी परियोजना खदान भी पानी की भेंट चढ़ गया है। मंगलवार की देर रात खदान के दो नंबर पिट में की जा रही बिजली आपूर्ति को प्रबंधन के आदेश पर बंद कर दिया गया। रात्रि पाली से खदान में मजदूरों के जाने पर रोक लगा दी गई है।

फूल छिन जाने से फूलचंद समर्थक नाराज, भाजपा सांसद को घेरा

सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट कट जाने से भाजपा विधायक फूलचंद मंडल खासे नाराज हैं। सीटिंग विधायक मंडल का टिकट काटकर भाजपा ने जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो को कमल फूल थमा दिया है। इससे नाराज विधायक के समर्थकों ने बुधवार को धनबाद के सांसद पीएन सिंह का घेराव किया। रोषपूर्ण प्रदर्शन कर भाजपा नेतृत्व से फैसले पर पुनर्विचार करवाने की मांग की।

बराकर नदी में स्नान के दौरान दो डूबे. तलाश जारी

शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में रहनेवाले राजू कुमार दास व उसके 12 वर्षीय भांजे बरमसिया निवासी राजू कुमार उर्फ चंदन के बराकर नदी में डूबने की खबर से परिवार के लोग सदमें में हैं। घटना के बाद से पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक दोनों के मिलने की खबर नहीं हैं।

कार्तिक में ही होने लगी फाल्गुन की ट्रेनों की बुकिंग

होली आने में अभी भले ही कई महीने बचे हैं, पर रेलवे की होली अभी से ही शुरू हो गई है। कार्तिक में फाल्गुन की 90 फीसद ट्रेनों की सीटें बुक हो चुकी हैं। जो सीटें खाली हैं, उनकी बुकिंग भी तेजी से हो रही हैं। महत्वपूर्ण ट्रेनों की छह से आठ मार्च के बीच धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है। इनमें मौर्य एक्सप्रेस के साथ-साथ कालाका मेल, मुंबई मेल और राजधानी सरीखी ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में अब चंद सीटें ही शेष हैं।

टेडएक्स-बीआइटी नामक टॉक का आयोजन, सायरा अली शाह ने की प्रेम की क्षमता पर चर्चा

बीआइटी सिंदरी में पहली बार मंगलवार को टेडएक्स-बीआइटी नामक टॉक का आयोजन किया गया। इस दौरान सायरा अली शाह ने प्रेम की क्षमता पर चर्चा की। सर्वप्रथम निदेशक डॉ. डीके सिंह ने टेडएक्स टाक (टेक्नोलॉजी इंटरटेनमेंट डिजाइन-टाक) के विशेषज्ञों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि टेडएक्स टॉक एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है।

chat bot
आपका साथी