SNMMCH Dhanbad OPD: नेत्र रोग विभाग में अब नियमित बैठ रहे चिकित्सक, आज मिलेंगे डॉ. यूएस सिंह

SNMMCH Dhanbad OPD अस्पताल में मोतियाबिंद की जांच शुरू हो गई है। लॉकडाउन में इसके ऑपरेशन बंद हो गए थे। ओपीडी में डॉ. रजनीकांत सिन्हा और डॉ. यूएस सिंह की टीम जांच कर रही है। ENT से संबंधित मरीज दिखा सकते हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:37 AM (IST)
SNMMCH Dhanbad OPD: नेत्र रोग विभाग में अब नियमित बैठ रहे चिकित्सक, आज मिलेंगे डॉ. यूएस सिंह
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद ओपीडी ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दाैरान शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ENT विभाग एक तरह से बंद था। अब चालू हो गया है। ओपीडी में नियमित रूप से डॉक्टर बैठ रहे हैं। आंख, नाक और कान के मरीज यहां चिकित्सकों से मिलकर अपना इलाज करवा सकते हैं। नेत्र रोग विभाग के ओपीडी में बुधवार को डॉ. यूएस सिंह मरीजों को देखेंगे।

मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। वहीं दूसरी पाली का ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जा रहे हैं।  हर दिन लगभग एक हजार मरीज आने लगे है। मेडिसिन और स्री एवं प्रसव रोग विभाग में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही हैं।

मोतियाबिंद की जांच

अस्पताल में मोतियाबिंद की जांच शुरू हो गई है। लॉक डाउन में इसके ऑपरेशन बंद हो गए थे। ओपीडी में डॉ रजनीकांत सिन्हा, डॉ यूएस सिंह की टीम जांच कर रही है।

आज यह डॉक्टर रहेंगे ओपीडी में मेडिसिन : डॉ.  एलबी टुड्डू हड्डी रोग  : डॉ. डीपी भूषण सर्जरी : डॉ.  एस के चौरसिया नेत्र रोग : डॉ. यूएस सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ. राज लक्ष्मी तुबिद शिशु रोग : डॉ. केके चौधरी मनोचिकित्सा : डॉ. शिल्पी कुमारी दंत : डॉ. एफ आजम चर्म रोग : डॉ. एसके मंडल नशा विमुक्ति केंद्र : डॉ. विभूतिनाथ

chat bot
आपका साथी