SNMMCH Dhanbad OPD: आज मनोचिकित्सा में डॉ. शिल्पी की ड्यूटी, और भी विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सेवा

SNMMCH Dhanbad OPD शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में मोतियाबिंद की जांच शुरू हो गई है। लॉकडाउन में इसके ऑपरेशन बंद हो गए थे। ओपीडी में डॉ रजनीकांत सिन्हा डॉ यूएस सिंह की टीम जांच कर रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 08:55 AM (IST)
SNMMCH Dhanbad OPD: आज मनोचिकित्सा में डॉ. शिल्पी की ड्यूटी, और भी विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे सेवा
एसएनएमएम में दो पाली में ओपीडी चल रहा है ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। एसएनएमएमसीएच (पुराना नाम पीएमसीएच) के ओपीडी में बुधवार को मनोचिकित्सा विभाग में डॉ शिल्पी कुमारी मरीजों को देखेंगी। इसके साथ अन्य ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को देखेंगे। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। वहीं दूसरी पाली का ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जा रहे हैं।  हर दिन लगभग एक हजार मरीज आने लगे है। मेडिसिन और स्री एवं प्रसव रोग विभाग में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही हैं।

मोतियाबिंद की जांच शुरू

अस्पताल में मो तियाबिंद की जांच शुरू हो गई है। लॉक डाउन में इसके ऑपरेशन बंद हो गए थे। ओपीडी में डॉ रजनीकांत सिन्हा, डॉ यूएस सिंह की टीम जांच कर रही है।

आज यह डॉक्टर रहेंगे ओपीडी में

मेडिसिन : डॉ एलबी टुड्डू हड्डी रोग  : डॉ डीपी भूषण सर्जरी : डॉ एस के चौरसिया नेत्र रोग : डॉ यूएस सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ राज लक्ष्मी तुबिद शिशु रोग : डॉ केके चौधरी मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी दंत : डॉ एफ आजम चर्म रोग : डॉ एसके मंडल नशा विमुक्ति केंद्र : डॉ विभूतिनाथ
chat bot
आपका साथी