Corona Vaccination Drive: मांग के अनुसार धनबाद को नहीं मिला रही वैक्सीन, आज 28 केंद्रों पर लगेगा टीका; यहां देखें सूची

धनबाद में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। यह अभियान कभी तेज होता है तो कभी धीमी। वैक्सीन मिलने पर टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाती है। कम होने पर कुछ स्थानों पर ही टीका दिया जाता है। रविवार को 28 केंद्रों पर टीका देने की व्यवस्था की गई है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:59 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:11 AM (IST)
Corona Vaccination Drive: मांग के अनुसार धनबाद को नहीं मिला रही वैक्सीन, आज 28 केंद्रों पर लगेगा टीका; यहां देखें सूची
महिला लाभुक को टीका लगातीं नर्स ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। यह अभियान कभी तेज होता है तो कभी धीमी। वैक्सीन मिलने पर टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ा दी जाती है। कम होने पर कुछ स्थानों पर ही टीका दिया जाता है। यहां की टीका की काफी मांग है। लेकिन मुख्यालय रांची से डिमांड के अनुसार टीका नहीं मिल रहा है। ऐसे में पूरी गति से अभियान नहीं चल रहा है। आधे से ज्यादा टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया। रविवार को सिर्फ 28 केंद्रों पर टीका देने की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी है। 

1 अगस्त को धनबाद जिले के निम्न केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। pic.twitter.com/YCLhalflm0— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) July 31, 2021

धनबाद सदर आईएसएम शापिंग कंपलेक्स- कोवैक्सीन - 45 प्लस - 200 एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लाक - कोवैक्सीन- 45 प्लस - 200 सदर अस्पताल-2 - कोवैक्सीन- 18 प्लस से अधिक-300 रेडक्रास सोसाइटी -1- कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक- 300 एमएस मनईटांड़ - कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक -200 विनोद नगर समुदायिक भवन मनईटांड़ - कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक - 200 एमएस कोला कुसमा- कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक - 200 गुजराती स्कूल बैंक मोड़- कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक - 200 पंचायत भवन सियालगुडरी - कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक - 200 एमएस भूली बी ब्लाक- कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक - 200 बाघमारा प्रखंड सीएचसी बाघमारा - कोविशिल्ड - 45 प्लस - 200 सीएचसी बाघमारा - कोविशिल्ड - 18- 44 - 350 पीएचसी राजगंज - कोविशिल्ड - 18- 44 - 350 पीएचसी राजगंज - कोविशिल्ड - 45 प्लस - 250 पीएचसी जोगता - कोवैक्सीन - 18-44 - 250 गोविंदपुर प्रखंड पंचायत भवन जियालगोड़ा- कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक - 150 सीएचसी गोविंदपुर- कोवैक्सीन- 18 प्लस से अधिक - 150 एचडब्ल्यूसी बगसुमा - कोवैक्सीन- 18 प्लस से अधिक - 100 मोबाइल टीम गोविंदपुर- कोवैक्सीन- 18 प्लस से अधिक - 150 झरिया विवाह मंडप चासनाला - कोविशिल्ड - 18 प्लस - 150 मोबाइल टीम - कोविशिल्ड - 18 प्लस - 180 निरसा मोबाइल वैक्सीनेशन टीम निरसा- कोविशिल्ड - 45 प्लस - 80 मोबाइल वैक्सीनेशन टीम एग्यारकुंड - कोविशिल्ड - 45 प्लस - 80 टुंडी सीएचसी टुंडी- कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक - 100 मनियाडीह- कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक - 50 खरमों- कोविशिल्ड- 18 प्लस से अधिक - 100 मोबाइल टीम पूर्वी टुंडी- 18 प्लस से अधिक - 100
chat bot
आपका साथी