Corona Vaccination: धनबाद में टीका का टोटा, शहर में सिर्फ सदर में मिलेगी वैक्सीन; देखें ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण सेंटरों की सूची

धनबाद शहर में मंगलवार को सिर्फ 1 टीकाकरण केंद्र ही बनाया गया है। शहर वासियों को सदर अस्पताल में टीका लेना होगा। यहां पर मात्र 300 लाभुकों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वैक्सीन मुहैया कराई गई है। 33 सेंटर खोले गए हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 09:00 AM (IST)
Corona Vaccination: धनबाद में टीका का टोटा, शहर में सिर्फ सदर में मिलेगी वैक्सीन; देखें ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण सेंटरों की सूची
धनबाद सदर अस्पताल में टीका लेती लाभुक ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कोरोना वैक्सीन की फिर कमी हो गई है। इसे देखते हुए टीकाकरण केंद्रों की संख्या घटा दी गई है। धनबाद शहरी क्षेत्र में सिर्फ सदर अस्पताल में टीका मिलेगा। यहां मंगलवार को 300 लाभुकों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 33 टीकाकरण सेंटर खोले गए हैं। 9:30 बजे से 34 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी टीकाकरण केंद्रों का वैक्सीन भेज दी गई है। उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी की है।  

ग्रामीण क्षेत्रों में 33 टीकाकरण केंद्र

शहरवासियों के लिए आज मात्र 1 टीकाकरण केंद्र ही बनाया गया है। शहर वासियों को सदर अस्पताल में टीका लेना होगा, यहां पर मात्र 300 टीका की व्यवस्था की गई है। ऐसे में अधिकांश लोगों को टीका के लिए भटकना होगा। वही 33 टीकाकरण केंद्र ग्रामीण और दूसरे प्रखंडों में बनाया गया है। ऐसे में आज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों पर ही ज्यादा फोकस किया है। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि दूसरे डोज के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। 18 से 44 वर्ष 45 से 59 वर्ष के लोग ज्यादा कर टीकाकरण केंद्र पर आने लगे हैं। मुख्यालय से भी अतिरिक्त वैक्सीन के डोज की मांग की गई है।

      आज इन सेंटरों पर लगेगा टीका

सीएचसी बलियापुर - 100 मोबाइल टीम बलियापुर - 100 अलकडीहा पीबी - 200 करमाटांड़ एचएस - 200 हर्ल सिंदरी - 200 सदर अस्पताल - 300 सीएचसी गोविंदपुर - 200 पंचायत  भवन बागसुमा - 200 पंचायत भवन जियलगोरा - 200 संत निरंकारी भवन दमकरबरवा - 200 वनस्थली मध्य विद्यालय तिलैया - 200 पंचायत भवन उदयपुर - 200 मोबाइल टीम गोविंदपुर - 200 वार्ड विकास केंद्र जीतपुर - 150 को-ऑपरेटिव कालोनी जामाडोबा - 150 मरियम स्कूल जामाडोबा - 150 यूपीएचसी राजबारी - 150 विवाह मंडप चासनाला - 150 मोबाइल टीम झरिया - 170 सीएचसी टुंडी - 200 मनियाडीह - 200 खरमो - 200 मोबाइल टीम पूर्वी टुंडी - 100 ओल्ड हॉस्पिटल तोपचांची - 110 एपीएचसी गोमोह - 180 पीबी मदाईडीह - 110 पीबी हरीहरपुर - 100 बीसीसीएल तिलाटांड़ - 45 प्लस - 100 सीएचसी बाघमारा - 45 प्लस - 150 बीसीसीएल तिलाटांड़ - 18-44 - 250 सीएचसी बाघमारा - 18-44 - 250
chat bot
आपका साथी