विश्व किसान दिवस: बीसीकेयू सीएचडी शाखा ने किसान आंदोलन के समर्थन में रखा उपवास

सीआईटीयू जिला कमेटी धनबाद झारखंड की ओर से बुधवार को विश्व किसान दिवस के अवसर पर सीटू ने उपवास रखा। बताया गया कि किसान संगठनों के आह्वान पर उनके आंदोलन के समर्थन में तथा किसान दिवस पर सीआईटीयू से संबद्ध बीसीकेयू सीएचडी शाखा ने लंच नहीं किया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 06:26 PM (IST)
विश्व किसान दिवस: बीसीकेयू सीएचडी शाखा ने किसान आंदोलन के समर्थन में रखा  उपवास
विश्व किसान दिवस के अवसर पर सीटू ने उपवास रखा। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन: सीआईटीयू जिला कमेटी धनबाद, झारखंड की ओर से बुधवार को विश्व किसान दिवस के अवसर पर सीटू ने उपवास रखा। बताया गया कि किसान संगठनों के आह्वान पर उनके आंदोलन के समर्थन में तथा किसान दिवस पर सीआईटीयू से संबद्ध बीसीकेयू सीएचडी शाखा ने अपने कार्यालय जगजीवन नगर में एक समय  दोपहर का भोजन (लंच) नहीं किया। यानि उपवास रखकर अन्नदाताओं के आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शकरी देव तथा संचालन साथी सत्यनारायण कुमार ने किया। कार्यक्रम का अगला चरण में 27 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे जब प्रधानमंत्री मन की बात करेंगे उस समय थाली बजाकर उनकी बात अनसुनी किए जाने का अभियान चलाए जाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान मजदूर छात्र नौजवान महिला विरोधी है। किसान विरोधी तीन कानून रद्द करने, बिजली (संशोधन) बिल वापस लेने और मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चार श्रम कोड(संहिता) को खत्म किए जाने की मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहने की बात कही। कार्यक्रम में सीटू नेता राम कृष्णा पासवान, लीलामय गोस्वामी, पुष्पा कुमारी, संजुक्ता गोस्वामी, बबीता आशीष, सुलोचना कुमारी, जनवादी महिला समिति के नेत्री सुमित्रा देवी, डीके चौरसिया, अभिजीत हरि, शशि कुमार जिज्ञासु, सुरेश पासवान, ममता कुमारी, विक्की कुमार पासवान, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे। 

chat bot
आपका साथी