लोयाबाद इलाके से 15 दिनों के अंदर तीन ट्रांसफॉर्मरों की चोरी

संवाद सहयोगी लोयाबाद लोयाबाद थाना क्षेत्र के नया धौड़ा में दो और ट्रांसफॉर्मरों की चोरी हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:21 PM (IST)
लोयाबाद इलाके से 15 दिनों के अंदर तीन ट्रांसफॉर्मरों की चोरी
लोयाबाद इलाके से 15 दिनों के अंदर तीन ट्रांसफॉर्मरों की चोरी

संवाद सहयोगी, लोयाबाद: लोयाबाद थाना क्षेत्र के नया धौड़ा में दो और ट्रांसफॉर्मरों की चोरी हो गई। वहीं इससे पूर्व 10 केवी की ट्रांसफॉर्मर की चोरी हो चुकी है। बीसीसीएल कर्मी जीतू पासी व व्यवसायी देवेंद्र वर्णवाल का निजी ट्रांसफॉर्मर की चोरी गई है। ट्रांसफॉर्मर की चोरी कब हुई किसी को पता नहीं है। लोगों को ट्रांसफॉर्मर चोरी होने की जानकारी तीन महीने बाद बिजली बहाल होने के बाद मिली। लोयाबाद सात नंबर स्थित स्विच रुम में 550 वोल्ट का एक हजार केवी का ट्रांसफार्मर खराब था। दो दिन पूर्व बिजली बहाल हुआ है। दोनों ट्रांसफॉर्मर क्वार्टर के छत पर बना स्विच रूम में रखा हुआ था, हालांकि इस संबंध में थाना में किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। 31 मई को ट्रांसफार्मर की चोरी घटना के बाद ट्रांसफॉर्मर की हिफाजत के लिए मोहल्ले वाले रात में पहरा भी दे रहे हैं। इस मोहल्ले के स्विच रूम में करीब 20 लोगों को निजी ट्रांसफॉर्मर है। बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण चोरों को ट्रांसफॉर्मर चोरी करने में आसानी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय अपराधियों के द्वारा ही ट्रांसफार्मर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

--------------

ट्रांसफॉर्मर चोरी की जानकारी नहीं है। अब तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। चुन्नू मुर्मू, थाना प्रभारी, लोयाबाद

chat bot
आपका साथी