पोलकेरा में डायरिया के तीन नए मरीज मिले

निरसा प्रखंड के पोलकेरा में बुधवार को डायरिया के तीन नए मरीज मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:41 PM (IST)
पोलकेरा में डायरिया के तीन नए मरीज मिले
पोलकेरा में डायरिया के तीन नए मरीज मिले

संवाद सहयोगी, निरसा : निरसा प्रखंड के पोलकेरा में बुधवार को डायरिया के तीन नए मरीज मिले। एक 12 वर्षीय मानिका हांसदा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेतहर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इधर बुधवार को पोलकेरा व पांड्रा बागती टोला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया और पीड़ितों को दवा देकर डायरिया से बचाव के गुर बताए। डायरिया की सूचना पाकर डीडीएम अखलाक के नेतृत्व में जिला की टीम ने भी डायरिया प्रभावित गांवों का दौरा किया। पोलकेरा गांव में डा. तरुण गोराई व डा. प्रीति रानी तिर्की के नेतृत्व में नए मरीज मांगा सोरेन व सविता बास्की को चिकित्सकों ने दवा व ओआरएस का घोल दिया। पुराने मरीजों की स्थिति की जांच की। स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव में ब्लीचिग पाउडर का भी छिड़काव किया। वहीं पांड्रा बागती टोला में डाक्टर जयंत टुडू के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल ने ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव किया। बागती टोला में कुसुम खड़ाई, ज्योत्सना पान, बरनाली राय, चैताली राय, टुल्लू खड़ाई, चरणजीत खड़ाई, राकेश खड़ाई, लक्ष्मी खड़ाई, अनीता पान, विष्टु धीवर, बुल्टी खड़ाई, विजय धीवर, जितेन धीवर, कमला राय को ओआरएस का घोल व डायरिया की दवा दी गई। ग्रामीणों से पानी उबाल कर पीने की अपील की गई। निरसा सीएचसी प्रभारी डा. रोहित गौतम ने बताया कि दोनों ही गांव में चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भेजी गई थी। स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे लोग पानी को उबालकर पीने पीएं और बासी खाना खाने से परहेज करें।

chat bot
आपका साथी