कर्मियों को बंधक बनाकर तीन लाख रुपए का केबल लूटा

रामकनाली ओपी से सटे बंद दो नंबर भूमिगत खदान में सशस्त्र अपराधियों ने केबल लूट लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:06 PM (IST)
कर्मियों को बंधक बनाकर तीन लाख रुपए का केबल लूटा
कर्मियों को बंधक बनाकर तीन लाख रुपए का केबल लूटा

संवाद सहयोगी, कतरास: रामकनाली ओपी से सटे बंद दो नंबर भूमिगत खदान में सशस्त्र अपराधियों ने एक दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर ढाई सौ मीटर केबल लूट लिया। घटना बुधवार रात की है। प्रबंधक डोमन साहू, अभियंता अक्षयलाल राम सहित पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। केबल कटने से रामकनाली, सलानपुर व केशलपुर इलाके में चार हजार की आबादी के सामने पिट वाटर की समस्या उत्पन्न हो गई है। पिट वाटर आपूर्ति कराने की दिशा में प्रबंधन जोरशोर से कार्य कर रही है। भुक्तभोगी हाजरी लिपिक गौरव दूबे ने बताया कि रात करीब एक बजे 40 से 50 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों के दल ने खदान पर धावा बोल दिया। हाजिरी घर में गार्ड हुबलाल गोप, गिरिजा सिंह, राजेश मोची, पंखा आपरेटर चक्रधर गोप को बंद कर दिया। कुछ लोग खदान पर तो कुछ खदान के अंदर घुस गया। 30 नंबर पीलर के समीप माइनिग सरदार बीके झा, फोरमैन राजेंद्र राम, स्वीच मैन भक्तु देशवाली, फीटर मुन्ना भुइयां सहित अन्य को कब्जे में लेकर एक जगह बैठा दिया और केबल काट लिया। अपराधी अपने हाथों में लाठी, डंडा, तलवार, फरसा, रड ,हाकी के अलावा झोला में बम लिए हुए थे।

---------------

घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर गई थी। प्रबंधन की ओर से लिखित शिकायत अभी तक नहीं मिली है।

- जुबैन गुड़िया, प्रभारी, रामकनाली ओपी

-----------------

कर्मियों को बंधक बनाकर करीब दो ढाई सौ मीटर केबल लूट हुई है। पुलिस को लिखित शिकायत देने की प्रक्रिया चल रही है। लूटे गए केबल की कीमत तीन लाख आंकी गई है। पिट वाटर की आपूर्ति शीघ्र शुरू करा दी जाएगी

-- डोमन साहू, प्रबंधक

chat bot
आपका साथी