Jharkhand: गोड्डा के मेहरामा में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा

झारखंड के गोड्डा के मेहरमा प्रखंड में तालाब में स्नान करने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। हादसा बाढ़ प्रभावित इलाके में हुआ। घटना के बाद बच्चियों के परिवार में मातम पसर गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 02:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 02:38 PM (IST)
Jharkhand: गोड्डा के मेहरामा में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। हादसे के बाद उमड़ी भीड़।

मेहरमा (गोड्डा), जासं।  गोड्डा के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत कुमरडोय गांव की 3 बच्चियों की मौत शुक्रवार की दोपहर तालाब में डूबने से हो गई। गांव के कुल 5 बच्चे तालाब की ओर गए थे। इसमें से दो किशोर तालाब के बाहर खड़े थे। 3 बच्चियांं तालाब में स्नान करने लगी। इसी क्रम में वह गहरे पानी में चली गई और अचानक वह डूब गई। बाहर खड़े दोनों बच्चों के चीख पुकार पर परिजन व ग्रामीण तालाब की ओर दौड़े आए। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्ची को तालाब से बाहर निकाला गया। बाद में तीनों मृत पाई गई। घटनास्थल पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मृत बच्ची के नाम 11 वर्षीय छोटी कुमारी पिता राजेंद्र उरांव, 9 वर्षीय नंदनी कुमारी, पिता शिवन उरांव और  10 वर्षीय आशा कुमारी पिता विनोद उरांव है। तीनों इटहरी पंचायत के गांव कुमरडोय की रहने वाली थीं।

chat bot
आपका साथी