सुदामडीह के तीन घरों से हजारों का सामान चोरी

संस चासनाला सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह मेन कॉलोनी स्थित बीसीसीएल कर्मी के एक आवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:42 PM (IST)
सुदामडीह के तीन घरों से हजारों का सामान चोरी
सुदामडीह के तीन घरों से हजारों का सामान चोरी

संस, चासनाला : सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह मेन कॉलोनी स्थित बीसीसीएल कर्मी के एक आवास व पाथरडीह लोको बाजार डाउन ट्रैफिक कॉलोनी में दो रेल कर्मियों के खाली आवासों को अपराधियों ने शनिवार की देर रात अपना निशाना बनाया। घरों से हजारों की संपत्ति चोरी कर चलते बने। चोरी की सूचना पाकर रविवार को सुदामडीह थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। गृहस्वामी के आने के बाद ही कितनी की चोरी हुई है, इसका खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

सुदामडीह मेन कॉलोनी पोस्ट ऑफिस के पास रहनेवाले बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी में सर्वेयर के पद पर कार्यरत 48 वर्षीय अंशुमन सतीश कुमार उर्फ सतीश सिंह की मृत्यु 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से हो गई थी। सतीश के दाह-संस्कार के बाद मृतक की पत्नी आइएसएल स्कूल सुदामडीह की शिक्षिका पूनम देवी पुत्र रितिक व पुत्री गुनगुन को साथ लेकर पटना स्थित अपने मायके चली गई थी। आवास की चाबी पड़ोसी को देकर गई थी, ताकि शाम को घर में एक बार बत्ती जल जाए। स्थानीय लोगों ने कहा कि सतीश की मौत के बाद स्थानीय प्रबंधन ने घर पर सुरक्षा गार्ड देने की बात कही थी, लेकिन सुरक्षा गार्ड मुहैया नहीं कराया गया था। इसका फायदा अपराधियों ने उठाया। अपराधियों ने देर रात मुख्य गेट पर लगे दो ताले व इंटरलॉक को तोड़कर घर में रखे हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी रविवार की सुबह लोगों को टूटा ताला देखने से हुई। लोगों ने सुदामडीह थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। दूसरी ओर पाथरडीह लोको बा•ार स्थित डाउन ट्रैफिक कॉलोनी निवासी व पाथरडीह रेलवे आइओडब्ल्यू में कार्यरत रेलवे कर्मी रंजय कुमार के खाली आवास को भी चोरों ने निशाना बनाया। मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी रंजय शनिवार को परिवार के साथ पैतृक गांव गए हैं। घटना की सूचना पड़ोसियों ने फोन पर रंजय को दी। चोरों ने पाथरडीह रेलवे के आइओडब्ल्यू में कार्यरत अमित प्रसाद के घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। बरामदे का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण चोर घर में प्रवेश नहीं कर पाए। घटना के समय अमित रात्रि पाली ड्यूटी पर था। परिवार के लोग बगल के अपने ही आवास में सोये हुए थे।

chat bot
आपका साथी