सभी पंचायत प्रधान को टीका दिलाने की मांग

संवाद सहयोगी बाघमारा वैश्विक महामारी कोरोना पर रोक लगाने के लिए सरकार अथक प्रयास कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:20 PM (IST)
सभी पंचायत प्रधान को टीका दिलाने की मांग
सभी पंचायत प्रधान को टीका दिलाने की मांग

संवाद सहयोगी, बाघमारा: वैश्विक महामारी कोरोना पर रोक लगाने के लिए सरकार अथक प्रयास कर रही है। उनकी गाइडलाइन के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक पंचायत में प्रधानों द्वारा कोरोना मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अपनी जान जोखिम में डालकर प्रधान लोगों की सेवा कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार द्वारा फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का दर्जा नहीं देने से प्रधानों का मनोबल छोटा है। यह बातें बाघमारा प्रखंड प्रधान संघ के सदस्यों ने कही है। संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा वैक्सीनेशन अभियान स्वागतयोग्य है, लेकिन वर्तमान में पूरे झारखंड में ऐसे भी प्रधान है जिनका उम्र 40 वर्ष नहीं हुआ है और ना ही वे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा पाए। ऐसी परिस्थिति में सरकार प्राथमिकता के आधार पर प्रधानों का टीकाकरण कराए, ताकि जनता के बीच पहले से ज्यादा बढ़-चढ़कर कोरोना महामारी के समूल नष्ट में वे अपना योगदान दे सकें। हर पंचायत में वैक्सीनेशन का शिविर लगाए जाने की मांग किया है, जिसमें सभी उम्र के लोगों का टीका लग सके और कोरोना के झ्स चेन को तोड़ सके। पंचायत में कार्यरत सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मी मिलकर ग्रामीण इलाकों में सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए नित्य दिन कोरोना से बचने का जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि लोग जागरुक होकर कोरोना को मात दे सकें। वर्तमान में प्रधानों के पास कोरोना से बचने का निजी मद से मास्क और सैनिटाइजर ही एक मात्र हथियार है।

मांग करनेवालों में बाघमारा प्रखंड प्रधान के अध्यक्ष चक्रधारी महतो, छोटेलाल महतो, गजाधर महतो, पूनम देवी, बिदेश्वर महतो, परमेश्वर रवानी, नम्रता सिंह, गिरजा देवी, सुरेश महतो, रवींद्र डे, ललिता देवी, मंजू देवी,अवधेश पासवान, ब्रह्मदेव यादव, डेगलाल महतो आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी