Dhanbad: शहर का एक ही ग्राउंड जहां मेला व अन्य आयोजन होने की गुंजाइश, इसे खत्म नहीं करें

शहर का एक ही ग्राउंड है जहां मेला में अन्य आयोजन आयोजित किए जाते हैं। वेंडिंग कमेटी ने कोट मोड़ कोहीनूर मैदान में फुटपाथ दुकानदारों के लिए प्रस्तावित वेंडिंग जोन को हीरापुर में बनाने का प्रस्ताव दिया गया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:40 PM (IST)
Dhanbad:  शहर का एक ही ग्राउंड जहां मेला व अन्य आयोजन होने की गुंजाइश, इसे खत्म नहीं करें
कोहिनूर मैदान में फुटपाथ दुकानदारों को बताए जाने से खुश नहीं है लोग।

जागरण संवाददाता, धनबाद : टाउन वेंडिंग कमेटी ने कोर्ट मोड़ कोहिनूर मैदान में फुटपाथ दुकानदारों के लिए प्रस्तावित वेंडिंग जोन को यहां न बनाकर हीरापुर चिल्ड्रन पार्क में बनाने की मांग की है। इसके लिए धनबाद विधायक राज सिन्हा और नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार को पत्र दिया है। समिति का कहना है कि धनबाद नगर निगम कोर्ट कैंपस कोहिनूर मैदान में वेंडिंग मार्केट बना रहा है। यह कहीं से भी किसी तरह से उचित नहीं है। धनबाद जिले या धनबाद विधानसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी ग्राउंड नहीं बचा हुआ है जिसमें यहां के आम जनता का मनोरंजन का कोई साधन या किसी प्रकार का मेला लग सके। धनबाद विधानसभा क्षेत्र में मात्र दो ही ग्राउंड आते हैं एक गोल्फ ग्राउंड और दूसरा कोहिनूर मैदान। यहां लोगों के मनोरंजन के लिए अक्सर किसी न किसी प्रकार का मेला एवं अन्य कार्य के लिए मैदान का प्रयोग किया जाता रहा है। गोल्फ ग्राउंड को सुंदरीकरण के नाम पर नगर निगम ने एक व्यवसायिक जगह बना ली है। आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। इस ग्राउंड में यहां के लोगों के मनोरंजन के लिए अब कभी भी किसी प्रकार का कोई मिला या डिज्नीलैंड, उद्योग मेला एवं अन्य प्रकार का कोई आयोजन या मेला नहीं हो सकेगा। इसके बाद सिर्फ शहरी इलाके में एक ग्राउंड बचता है, कोहिनूर मैदान। यह पहले ही काफी छोटा कर दिया गया है। धनबाद के लोगों के मनोरंजन के लिए सिर्फ यही ग्राउंड बचा है। यहां हर वर्ष किसी न किसी प्रकार की गर्मी की छुट्टी मई-जून, अप्रैल या दशहरा के उपलक्ष में मेला लगता है। इसमें डिज्नीलैंड, मीना बाजार, उद्योग मेला, क्राफ्ट बाजार एवं ठंड के मौसम में ल्हासा मार्केट भी लगाया जाता है। इतना ही नहीं शहर में पार्किंग की इतनी बड़ी खुली व्यवस्था कहीं नहीं है। सिर्फ कोहिनूर मैदान में ही पार्किंग की व्यवस्था है। नगर निगम इस क्षेत्र में फुटपाथ पर रोजगार करने वाले लोगों के लिए वेंडिंग मार्केट बना रहा है। जिले का सभी कार्यालय मसलन उपायुक्त कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, भू अर्जन पदाधिकारी कार्यालय एवं अन्य कार्यालय कुछ दिन में बरवाअड्डा हवाई अड्डा के सामने शिफ्ट होने जा रहा है। कुछ दिन बाद धनबाद जिले का व्यवहार न्यायालय भी बलियापुर चला जाएगा।

---------------------
*शराबियों और जुआरियों का अड्डा बन चूका है रणधीर वर्मा चौक का कृषि बाजार मार्केट*
वेंडिंग समिति के टुन्ना सिंह बताते हैं कि रणधीर वर्मा चौक बजरंगबली मंदिर के सामने राज्य सरकार ने वर्षों पहले कृषि बाजार के नाम से मार्केट बनाया गया। यह बीच शहर में रहने के बावजूद भी सफल नहीं रहा। अब शराबियों और जुआरियों का अड्डा बन चुका है। इस क्षेत्र से भी जिले का कार्यालय एवं व्यवहार न्यायालय कुछ दिन में दूसरी जगह शिफ्ट हो जाएगा तो उस क्षेत्र में किसी भी कोई प्रकार का मार्केट न रहेगा न चलेगा। यहां भी शराबियों एवं जानवरों को बांधने की जगह बन जाएगी। पूरे फुटपाथ पर ही लोगों का बसेरा एवं बाजार लगना चालू हो जाएगा। कोहिनूर मैदान में वेंडिंग मार्केट बन जाने के बाद इस ग्राउंड या शहरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई मेला नहीं लग पाएगा। वेंडिंग मार्केट बनाने के लिए नगर निगम का अपना क्षेत्र काफी बड़ा और पर्याप्त जगह है। पार्क मार्केट के सामने चिल्ड्रन पार्क में फुटपाथ के लिए मार्केट निर्माण करवाया जाए। आम लोगों के लिए एक सरकारी ग्राउंड कोहिनूर मैदान बचा रहे।
chat bot
आपका साथी