जिला परिषद टीकाकरण में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं; अंधेरे में अभ‍ियान Dhanbad News

धनबाद में 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों को भारी अव्यवस्था में वैक्सीन लगाया जा रहा है। प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिला परिषद परिसर में 18 से 40 वर्ष के बीच के लाभुकों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 01:08 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:31 PM (IST)
जिला परिषद टीकाकरण में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं; अंधेरे में अभ‍ियान Dhanbad News
18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों को भारी अव्यवस्था में वैक्सीन लगाया जा रहा है। (प्रतकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: धनबाद में 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों को भारी अव्यवस्था में वैक्सीन लगाया जा रहा है।  प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिला परिषद परिसर में 18 से 40 वर्ष के बीच के लाभुकों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। लेकिन यहां पर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। लिहाजा बिजली जाने पर तमाम टीका कार्य में लगे कर्मियों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। इसी तरह खिड़की की रोशनी में आने वाले लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है। इससे एक और कर्मियों को तो दूसरी ओर लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं रहने से टीकाकरण केंद्र में भारी उमस है। कर्मियों का कहना है 2 दिन से यहां पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है लेकिन बिजली की बेहतर व्यवस्था नहीं होने से सभी परेशान हैं। 

200 लोगों को लगाना है टीका

जिला परिषद मैदान में बनाए गए इस टीकाकरण केंद्र में 200 लाभुकों को टीका लगाया जाएगा। 18 से 44 वर्ष के बीच के 200 लाभुकों ने यहां रजिस्ट्रेशन करवाया है इसी के मद्देनजर यहां पर टीका लगाया जा रहा है। पहले दिन यहां पर 196 लोगों को टीका लगाया गया था। 

जिला परिषद से किया गया है अनुरोध

जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास थाना ने बताया कि केंद्र में बिजली की व्यवस्था दी गई है। हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिला परिषद से अनुरोध किया जा रहा है। ताकि टीकाकरण में किसी भी प्रकार की बाधा ना हो। टीकाकरण केंद्र पर अधिकारियों की टीम लगातार मानिटरिंग कर रही है। जहां पर भी कमियां है, उसे पूरी की जा रही है। शुरुआती चरण में होने की वजह से यह सब परेशानियां आ रही है।

chat bot
आपका साथी