सिंदरी में चोरों ने बैंकिंग सेवा केंद्र समेत तीन दुकानों को बनाया निशाना, दहशत में व्यवसायी Dhanbad News

दुर्गा पूजा के माहाैल में चोरी से स्थानीय लोगों और व्यवसायियों में आक्रोश है। घटना अष्टमी की रात हुई। सूचना पाकर सिंदरी थाना प्रभारी राजकपूर निजी बैंकिंग सेवा दुकान में पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखा। परंतु कोई सुराग नही मिला।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 01:04 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:36 AM (IST)
सिंदरी में चोरों ने बैंकिंग सेवा केंद्र समेत तीन दुकानों को बनाया निशाना, दहशत में व्यवसायी Dhanbad News
सिंदरी के शहरपुरा बाजार स्थित तीन दुकानों में चोरी से दुकानदार दहशत में।

सिंदरी, जेएनएन। शहरपुरा बाजार में शनिवार की रात तीन दुकानों में चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत है। चोरों ने बैंकिंग सेवा केंद्र के छत के सीट को तोड़कर दुकान के गल्ले से 12 हजार रुपये और एक एटीएम कार्ड लेकर चलते बने।  शहरपुरा बाजार में ही प्रसाद बुक स्टोर्स के गल्ले से पांच हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए। हर्ल के शहरपुरा स्थित श्रमिक शिविर के निकट स्थित मुर्गा दुकान में भी चोरों ने पांच मुर्गा चुराई ।

दुर्गा पूजा के माहाैल में चोरी से स्थानीय लोगों और व्यवसायियों में आक्रोश है। घटना अष्टमी की रात हुई। सूचना पाकर सिंदरी थाना प्रभारी राजकपूर बैंकिंग सेवा केंद्र पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखा। परंतु कोई सुराग नही मिला। सिंदरी चैंबर आफ कामर्स के सचिव दीपक कुमार दीपू ने चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त किया है और प्रशासन से चोरी की घटना का उद्भेदन करने की मांग किया है।

chat bot
आपका साथी