ईस्ट कतरास में दैनिक मजदूर के घर में चोरी, घर को आग के हवाले किया

कतरास कतरास थाना क्षेत्र के ईस्ट कतरास बीस पट्टिया धौड़ा निवासी दैनिक मजदूर मंटू भुइयां के बंद घर में चोरों ने सेंधमारी कर नकद पांच हजार रुपये सहित जेवरात बैंक का पासबुक चोरी कर ली।

By Edited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 04:09 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:27 AM (IST)
ईस्ट कतरास में दैनिक मजदूर के घर में चोरी, घर को आग के हवाले किया
ईस्ट कतरास में दैनिक मजदूर के घर में चोरी, घर को आग के हवाले किया

कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के ईस्ट कतरास बीस पट्टिया धौड़ा निवासी दैनिक मजदूर मंटू भुइयां के बंद घर में चोरों ने सेंधमारी कर नकद पांच हजार रुपये सहित जेवरात, बैंक का पासबुक चोरी कर ली। जाते-जाते चोरों ने उसके घर को आग के हवाले कर दिया। इससे करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति की क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना शनिवार की देर रात की है। आग लगते ही आस पड़ोस के लोग जुट गए, जब तक आग बुझाने का कोई प्रयास किया जाता तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना की थाने में लिखित शिकायत देकर मंटू ने कार्रवाई की मांग की है। घटना के वक्त वह अपने पूरे परिवार के साथ सोनारडीह नीमतल्ला अपने ससुराल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने गया था। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो वह आया। पुलिस मौके पर पहुंची और भुक्तभोगी सहित आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ किया। चोरी गई सामानों में पांच हजार रुपये, चांदी का चैन, नाक का सोने का बेसर दो पीस, कांसा का बर्तन है। जबकि बक्सा में रखा राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य जरुरी कागजात के अलावा टीवी, दो पंखा, मिक्सर मशीन, पलंग, बक्सा, साड़ी, बच्चों का कपड़ा सहित खाने का समान जलने की बात कही है। === तीन कमरे वाले घर में चोरों द्वारा आग लगाए जाने से दो कमरे के छत की एसबेस्टस सीट टूटकर नीचे गिर गई। एक छोटा सा कमरा बच गया है। उसके सामने बारिश के मौसम में रहने की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। मंटू ने बताया कि दैनिक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। शनिवार की शाम मेहनताना की राशि मिली थी, जिसे वह घर में रखकर ससुराल गया था।

chat bot
आपका साथी