Corona वैक्‍सिन! दूसरे डोज से पहले ही महिला हुई गर्भवती...आगे आप भी जान‍िए फ‍िर हुआ क्‍या

कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज धनबाद में अंतिम चरण पर है। वैक्सीन को गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को नहीं देना है। लेकिन विभाग के पास कई ऐसे मामले आ रहे हैं जिससे विभाग भी सकते में आ जा रहा है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 03:52 PM (IST)
Corona वैक्‍सिन! दूसरे डोज से पहले ही महिला हुई गर्भवती...आगे आप भी जान‍िए फ‍िर हुआ क्‍या
कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज धनबाद में अंतिम चरण पर है। (प्रतीकत्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, [मोहन गोप] : कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज धनबाद में अंतिम चरण पर है। वैक्सीन को गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को नहीं देना है। लेकिन विभाग के पास कई ऐसे मामले आ रहे हैं, जिससे विभाग भी सकते में आ जा रहा है। शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा कर दी,  कि लाभुक को दूसरे डोज का कोरोना वैक्सीन नहीं दिया जा सकता है। दरअसल, टुंडी की एक सहिया को पहले डोज का कोरोना वैक्सीन लगाया गया था। इसके बाद 28 दिन के बाद उसे दूसरा वैक्सीन का डोज लगाया जाना था। इसी बीच में वह सहिया गर्भवती हो गई। इसके बाद वैक्सीन देने और नहीं देने का सिलसिला चलता रहा। 


विभाग ने कराई प्रेगनेंसी टेस्ट, सहिया निकली पॉजिटिव

टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने के बाद सहिया को मितली आदि जैसे लक्षण आ रहे थे। उसने भी बताया था कि वह गर्भवती हो गई है। इसे सुनकर विभाग सकते में आ गया। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने सहिया का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया। इस टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इससे कंफर्म हो गया कि वह गर्भवती हो गई है। रिपोर्ट के बाद विभाग ने तय किया कि अब दूसरा डोज का वैक्सीन नहीं दिया जा सकता है। 

सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के गाइडलाइन के तहत गर्भवती माताओं को टीका नहीं लगाना है। इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली माताओं को भी वैक्सीन नहीं देना है। ऐसे यदि दूसरे डोज के बीच कोई महिला गर्भवती होती है, तो उससे भी वैक्सीन नहीं दिया जाएगा। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण में पूरी तरह से गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी