खतरे के निशान के पांच फीट ऊपर पंचेत डैम का जलस्तर

जाटी मैथन/पंचेत बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण हुई भारी बारिश के कारण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:47 PM (IST)
खतरे के निशान के पांच फीट ऊपर पंचेत डैम का जलस्तर
खतरे के निशान के पांच फीट ऊपर पंचेत डैम का जलस्तर

जाटी, मैथन/पंचेत : बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण हुई भारी बारिश के कारण दामोदर व बराकर नदी और सहायक नदियों में जल प्रवाह बढ़ने से मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर पिछले तीन दिनों में 20 फीट से अधिक बढ़ गया है। तेनुघाट से लगातार पानी छोड़े जाने से पंचेत डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। डैम का जलस्तर खतरे के निशान से पांच फीट अधिक हो गया है। जलस्तर का खतरे के निशान 425 से पार कर 430 फीट पहुंच गया है। मैथन डैम का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।

रविवार को 12 बजे तक मैथन डैम का जलस्तर 490 फीट पहुंच गया था जो खतरे के निशान 495 से महज पांच फीट कम है। मैथन और पंचेत डैम में ऊपरी हिस्से से हो रहे भारी जलजमाव से डीवीसी ने पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पश्चिम बंगाल के वर्धमान समेत कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सूत्रों के अनुसार बंगाल सरकार के दबाव के कारण मैथन की तरह पंचेत में भी उच्चतम जलस्तर पांच से दस फीट बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार से स्वीकृति की मांग की गई है। हालांकि अभी स्वीकृति नहीं मिली है। पंचेत डैम में ऊपरी हिस्से से प्रतिदिन 345601 एकड़ फीट से अधिक पानी आ रहा है। डैम के आठ फाटक से प्रति घंटा एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि मैथन डैम से 14000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। दोनों डैम के ऊपरी हिस्से से आ रहे पानी व छोड़े जा रहे पानी पर डीवीसी व केंद्रीय जल आयोग नजर बनाए हुए है।

chat bot
आपका साथी