एमओसीपी में छज्जा का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे लोग

संस तिसरा लोदना क्षेत्र के एमओसीपी कालोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी के आवास की छत का छज्जा गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:19 PM (IST)
एमओसीपी में छज्जा का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे लोग
एमओसीपी में छज्जा का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे लोग

संस, तिसरा : लोदना क्षेत्र के एमओसीपी कालोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी के आवास की छत का प्लास्टर शनिवार को गिर गया। परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। घटना की शिकायत प्रबंधन से की गई। एमओसीपी ब्लाक नंबर 14 में रहने वाला महावीर विश्वकर्मा अपने घर से सुबह में निकल रहा था। आवास के पास सीढ़ी का प्लास्टर गिर गया। इसके अलावा घर की रसोई व बालकोनी का भी प्लास्टर गिरा। महावीर का कहना है कि कहने के लिए यह माडल कालोनी है, लेकिन यहां कोई सुविधा नहीं है। नार्थ तिसरा परियोजना के पीओ को कई बार सूचना दी गई। गोलकडीह जहां हम काम करते हैं, वहां के भी प्रबंधन से भी घर मरम्मत कराने की गुहार लगाई। कोई फायदा नहीं हआ। प्रबंधन जल्द गंभीर नहीं हुआ तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा लगता है कि जान बचाने के लिए अब भाड़े के घर में रहना होगा।

chat bot
आपका साथी