ग्रामीण एकजुट होकर करेगा वन विभाग के मुकदमे का विरोध

गंगापुर निवासी सुरेश टुडू एवं अन्य के खिलाफ विभाग द्वारा मामला दर्ज करने से ग्रामीणों ने आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:03 PM (IST)
ग्रामीण एकजुट होकर करेगा वन विभाग के मुकदमे का विरोध
ग्रामीण एकजुट होकर करेगा वन विभाग के मुकदमे का विरोध

संवाद सहयोगी, राजगंज: गंगापुर निवासी सुरेश टुडू एवं अन्य के खिलाफ विभाग द्वारा मामला दर्ज कराए जाने की सूचना के बाद आस-पड़ोस के आदिवासी गांवों के ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश है। ग्रामीण सुरेश के घर जाकर मुश्किल में साथ देने का आश्वासन दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि रास्ता बनाना कोई जुर्म नहीं है। इस कार्य में गंगापुर सहित बस्ती कुल्ही के सैकड़ों ग्रामीणों ने श्रमदान किया था। तपती धूप में कड़ी मेहनत कर पगडंडी को चलने लायक बनाया गया था। इस कार्य में महिलाओं ने भी भरपूर सहयोग किया था। महिलाएं 22 दिनों तक प्रतिदिन घर से खाना, पानी लाकर कार्यस्थल पहुंचती थीं। ग्रामीणों ने कहा कि वन को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई गई। विभाग के लोगों ने आकर जांच की थी। इसके बावजूद मुकदमा करना विभाग पर सवाल खड़ा कर रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से मुकदमा वापस लेने की बात कही।

-----------

टूटा नहीं रास्ते से प्रेम

रास्ता बनने से पहले गिरिडीह जिला जाने के लिए 35 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी। रास्ता बन जाने के बाद यह दूरी काफी कम हो गई। सुरेश टुडू अपने सहयोगियों के साथ रविवार को पहाड़ के ऊपर चढ़े और रास्ते का अवलोकन किया। बरसात में जगह-जगह बने गड्ढे पर अफसोस जाहिर किया। दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग मुकदमा के बजाए इस रास्ते को दुरुस्त कर देता तो ग्रामीणों का प्यार व सम्मान उन्हें मिलता।

chat bot
आपका साथी