जिले में नौ महीने: 7658 मरीज, 109 लोगों की मौत के बाद आया टीका

धनबाद धनबाद में आज से दो जगहों पर कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा। यह भी अजब संयोग है कि जिले में पहला कोरोना मरीज मिलने के ठीक नौ महीने बाद टीकाकारण की शुरूआत हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:06 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:06 AM (IST)
जिले में नौ महीने: 7658 मरीज, 109 लोगों की मौत के बाद आया टीका
जिले में नौ महीने: 7658 मरीज, 109 लोगों की मौत के बाद आया टीका

धनबाद : धनबाद में आज से दो जगहों पर कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा। यह भी अजब संयोग है कि जिले में पहला कोरोना मरीज मिलने के ठीक नौ महीने बाद टीकाकारण की शुरूआत हो रही है। जिले में पिछले साल 16 अप्रैल को ही कोरोना का पहला मरीज मिला था। नौ महीने के बाद यानी 16 जनवरी से ही राज्य समेत जिले में इसका टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान जिले में 7600 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं संक्रमण के कारण 109 लोगों की जान भी जा चुकी है। इस तरह से देखें तो जिले में हर दिन 28 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं हर माह 12 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। आइए एक नजर डालते हैं जिले में टीकाकरण से पहले अब तक के कोरोना के कहर पर.. जिले में किस माह मिले कितने मरीज

अप्रैल से जून- 176

जुलाई- 649

अगस्त- 2193

सितंबर- 1931

अक्टूरबर- 1193

नवंबर 748

दिसंबर- 552 जिले में किस माह कितने फीसद मरीज हुए ठीक

मई- 29

जून- 68.5

जुलाई- 70.55

अगस्त- 82.17

सितंबर- 88.54

अक्टूबर- 94.68

नवंबर - 95.91

दिसंबर - 97.25 ऐसे बनी राज्य व जिला में संक्रमण की चेन : पहला मरीज

झारखंड : 31 मार्च को राजधानी राची में पहला संक्रमित मिला। जमात से लौटी महिला में पाया गया था संक्रमण। धनबाद : 16 अप्रैल को कुमारधुबी में एक युवक में मिला लक्षण। युवक आसनसोल से लौटकर अपने घर आया था। पहली मौत

झारखंड : 6 अप्रैल को राज्य में राची स्थित रिम्स में बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हुई थी। धनबाद : 9 जुलाई को धनबाद के सेंट्रल अस्पताल में कतरास के रानी बाजार के गौरीशकर की गई थी जान। पाई चार्ट के लिए

78 फीसद पुरुषों की जान गई जिले में

22 फीसद महिलाएं हुईं कोरोना की शिकार किस आयु वर्ग में कितनी मौत

- 2 फीसद मौत 35 से 44 वर्ष की आयु के लोगों की हुई

- 30 फीसद लोगों की जान गई 45 से 54 वर्ष के आयु वर्ग में

- 35 फीसद मौत 55 से 64 वर्ष की आयु के लोगों की हुई

- 18 फीसद 65 से 74 वर्ष की आयु वर्ग के लोग हुए कोरोना का शिकार

- 15 फीसद 75 से 94 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों की हुई मौत नंबर गेम

- 27 कोरोना संक्रमित मिले जिले में हर दिन

- 12 लोगों की जान गई हर माह कोरोना से

- 7658 कोरोना मरीज मिल चुके हैं अबतक जिले में

- 7482 मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं अपने घर

- 109 लोगों की जान संक्रमण के कारण हो चुकी है

- 67 लोगों की अस्परताल में चल रहा है इलाज

chat bot
आपका साथी