Dhanbad: खतरनाक हो गया है कतरास बाजार का भगत सिंह चौक, आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं

बात के कतरास स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर आए दिन घटनाएं बढ़ रही है यहां की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान ईश्वर अभी तक आकर्षित नहीं हुआ है ना ही इस पर अभी तक कोई सकारात्मक पहल की गई है

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:00 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:47 PM (IST)
Dhanbad: खतरनाक हो गया है कतरास बाजार का भगत सिंह चौक,  आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं
भगत सिंह चौक की स्थिति दयनीय हो गई है। (जागरण)

संवाद सहयोगी, कतरास: कतरास बाजार के मुख्य मार्ग पर एनएचआई के द्वारा स्थानांतरित किए गए शहीद भगत सिंह की प्रतिमा असुरक्षित है। कभी भी प्रतिमा किसी वाहन के चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो सकता है। चार दिन पूर्व ट्रक के चपेट में आकर प्रतिमा में लगे शेड क्षतिग्रस्त हो गया । इस चौंक से होकर गुजरने वाले राहगीरों या फिर वाहन चालकों को अक्सर दुर्घटना का भय बना रहता है। बता दे कि चार दिन पूर्व ट्रक के धक्के से प्रतिमा का शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जो अब तक वहीं पड़ा है। सड़क काफी संकीर्ण हो चुका है तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई राहगीर चोटिल भी हो चुके हैं। इस दिशा न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के सदस्यों का। उल्लेखनीय रहे कि जब से प्रतिमा को बीच सड़क में पुर्नस्थापित किया गया है तब से आज तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। चार अक्टूबर की सुबह अचानक एक पिक अप वेन से लोहा का तीन बड़ा बड़ा टुकड़ा गिर गया था। जिसे कई लोग बाल बाल बच गए थे। घटना को लेकर शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के सदस्यों ने उक्त स्थल पर एक दिवसीय धरना देकर विरोध जताया था। इधर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राजा ने बताया कि प्रतिमा के पुर्नस्थापना के समय दूसरे जगह पर शिफ्ट करने की मांग की गई थी लेकिन एनएचआई के द्वारा हमलोगों की बातों नजर अंदाज कर दिया गया था। हमलोग स्थाई रूप से प्रतिमा को स्थापित करने की मांग या फिर सुरक्षा सुनिश्चित कराते मांग को लेकर शीघ्र आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी