कुसुंडा के जीएम व जमसं प्रतिनिधियों के बीच वार्ता में नहीं बनी सहमति

संस धनसार/केंदुआ धनसार कोलियरी विश्वकर्मा परियोजना में मैनुअल लोडिग चालू करने को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 08:36 PM (IST)
कुसुंडा के जीएम व जमसं प्रतिनिधियों के बीच वार्ता में नहीं बनी सहमति
कुसुंडा के जीएम व जमसं प्रतिनिधियों के बीच वार्ता में नहीं बनी सहमति

संस, धनसार/केंदुआ : धनसार कोलियरी विश्वकर्मा परियोजना में मैनुअल लोडिग चालू करने को लेकर सोमवार की शाम कुसुंडा के जीएम वीके गोयल और जमसं कुंती गुट की नेत्री रागिनी सिंह के बीच वार्ता हुई। कोई सहमति नहीं बनने के कारण वार्ता बिना नतीजे के समाप्त हो गई। वार्ता के दौरान जीएम ने जमसं प्रतिनिधियों से कहा कि धनसार में लोडिग का मामला जिला प्रशासन के अधीन है। प्रशासन के निर्णय व निर्देश मिलने के बाद ही लोडिग चालू किया जायेगा। इसमें बीसीसीएल की कोई भूमिका नहीं है। मजदूरों के कहने पर ही पिछले वर्ष लोडिग चालू किया गया था, लेकिन मजदूरों के विरोध और हंगामा के कारण लोडिग पुन: बंद हो गई। वार्ता के दौरान जमसं नेत्री रागिनी ने जीएम से कोयला लोडिग का आफर निकालने का प्रस्ताव रखा। इसपर जीएम ने लोडिग के लिए कोयला का आफर जल्द भेजने का आश्वासन दिया। रागिनी ने कहा कि कोयला लोडिग आफर निकलने के बाद लोडिग शुरू कराने को लेकर जिला प्रशासन से बात की जाएगी। वार्ता में जमसं कुसुंडा एरिया के सचिव अरविद सिंह व अन्य प्रतिनिधि थे।

---

16 जनवरी 2018 से बंद है धनसार में मैनुअल लोडिग

धनसार के विश्वकर्मा परियोजना में मजदूरों के आपसी विवाद के कारण मैनुअल लोडिग 16 जनवरी 2018 से बंद है। इसके कारण 69 दंगल के लगभग सात सौ मजदूर प्रभावित हैं। बीसीसीएल व जिला प्रशासन ला एंड आर्डर का हवाला देकर मामले को सुलझाने से पीछे हटता रहा है। लोडिग में काम करनेवाले मजदूर जमसं, बीसीकेयू, जेएमएम के समर्थक हैं। धनसार के युवा बेरोजगार मंच ने लोडिग में हिस्सेदारी मांग कर मामले को उलझा दिया है।

chat bot
आपका साथी