स्‍थ‍िर पड़े सोने के भाव में उछाल; बीते दो महिना में 3980 रुपये महंगा हुआ सोना Dhanbad News

मार्च तक 24 कैरेट सोने के भाव में गिरावट आ रही थी महज डेढ़ माह के अंतराल में ही सोना 3980 रुपये महंगा होकर 48560 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर पहुंच गया है। अक्षय तृतीय पर भी सोने की कीमतों में 580 रुपये की तेजी देखी गई है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:11 PM (IST)
स्‍थ‍िर पड़े सोने के भाव में उछाल; बीते दो महिना में 3980 रुपये महंगा हुआ सोना Dhanbad News
अक्षय तृतीय के मौके पर भी सोने की कीमतों में 580 रुपये की तेजी देखी गई है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : मार्च तक 24 कैरेट सोने के भाव में  गिरावट आ रही थी महज डेढ़ माह के अंतराल में ही सोना 3980 रुपये महंगा होकर 48,560 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर पहुंच गया है। अक्षय तृतीय के मौके पर भी सोने की कीमतों में 580 रुपये की तेजी देखी गई है। वहीं इस बार भी अक्षय तृतीय के मौके पर धनबाद में सोने-चांदी का कारोबार मंदा रहा। लॉक डाउन के कारण जेवलरी की दुकानें बंद हैं और ऑनलाइन या ऑर्डर देकर खरीदारी करने में ग्राहकों की कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है। इधर बाजार की मानें तो आने वाले दिनों में इसका भाव और अधिक चढ़ सकता है।

धनबाद के सर्राफा कारोबारी विकास रस्तोगी ने कहा कि बीते दो साल से अक्षय तृतीय का बाजार फीका पड़ा हुआ है। वष्र 2020 में मई माह के दौरान लॉकडाउन था और इस बार भी है। दुकानें खुल ही नहीं रही तो ग्राहकों भी नहीं आ रहे हैं। ऑनलाइन खरीदारी का ऑप्सन ग्राहकों को दिया गया है, लेकिन जेवरात की खरीदारी लोग सामने से करना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में इस बार अक्षय तृतीय पर कोई कारोबार नहीं हुआ। सर्राफा एसोसिएशन के चेतन गोयनका ने बताया कि पूरे जिले में सोना-चांदी कारोबार का एक सा हाल है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो और दुकानें खुले तो कुछ खरीद बिक्री हो सकती है। ग्राहकों के फोन तो आते हैं पर बात सामने बैठ खरीदारी करने की बात होती है। जो लॉकडाउन में संभव नहीं है।

बढ़ रही कीमतें : धनबाद में सोने की भाव की बात करें तो शुक्रवार को सोना 48,560 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर रहा है। बीते दस दिनों में इसकी कीमतों में जहां 580 रुपये का उछाल आया है, वहीं मार्च के अंतिम सप्ताह की तुलना में अब कीमतें 3980 रुपये अधिक हैं। मार्च में इसका भाव 44,580 रुपये प्रति दस ग्राम था। विकास रस्तोगी ने कहा कि बाजार खुलने और शादी विवाद का सीजन रहने पर कीमतें बढ़ भी सकती हैं। बीते दस दिनों के अंदर 11 मई को सोना 49,090 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका।

बीते दस दिनों में सोने की कीमतें रुपये प्रति दस ग्राम :

14 मई - 48,560

13 मई - 48,610

12 मई - 48,760

11 मई - 49,090

10 मई - 48,880

09 मई - 48,720

08 मई - 48,720

07 मई - 48,720

06 मई - 48,110

05 मई - 47,980

chat bot
आपका साथी